featured उत्तराखंड

उत्तराखंड के शराबियों के लिए खुशखबरी,  लॉकडाउन पार्ट-3 में शराब की निर्धरित दर का  एलान

uttrakhand उत्तराखंड के शराबियों के लिए खुशखबरी,  लॉकडाउन पार्ट-3 में शराब की निर्धरित दर का  एलान

देहरादून। नगर निगम टाउन हॉल में देसी विदेशी शराब की दुकानों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जिले की कुल 43 (दो बीयर की शामिल) शराब की दुकानों के लिए कुल 789 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से कुल 263 महिलाएं भी शामिल थीं। 29 विदेशी मदिरा की दुकानों के लिए कुल 641 आवेदन आए थे। इनमें से 207 महिलाएं और 434 पुरुष शामिल थे। इसी तरह 12 दुकानें देसी की थीं, निजके लिए 104 आवेदनों में से 42 महिलाएं और 62 पुरुष शामिल हैं। जबकि, बीयर की दो दुकानों के लिए 44 आवदेनों में कुल 14 महिलाएं थीं। 

इन दुकानों का हुआ आवंटन 

राजपुर रोड वन, राजपुर रोड टू, राजपुर रोड थ्री, डालनवाला, आराघर, अधोईवाला, चूना भट्टा, चकराता रोड वन, चकराता रोड टू, गांधी रोड, हरिद्वार बाईपास रोड निकट कारगी चौक, लाईब्रेरी, रायवाला, रानीपोखरी, शास्त्री नगर, रिंग रोड निकट पुलिया नंबर छह, लाईब्रेरी, रायपुर, डाकपत्थर, आईएसबीटी डांडा लंखौंड, सहस्रधारा रोड, जाखन राजपुर रोड, रतनपुर कुल्हान, कुंजा, चकराता, बड़ोवाला, भाऊवाला, मांडूवाला, साहिया, कोटी, कुल्हान गांव जूड़ो, बरोटीवाला। 

uttrakhand.jpg1 उत्तराखंड के शराबियों के लिए खुशखबरी,  लॉकडाउन पार्ट-3 में शराब की निर्धरित दर का  एलान

देसी की 

हरिद्वार बाईपास, अकबतहसील, हर्बर्टपुर, विकासनगर, जीवनगढ़, रायवाला, हर्रावाला, शास्त्रीनगर, भाऊवाला, हर्बर्टपुर दो, देहरादून रोड, लेहमनपुल, बरोटीवाला । 

बरती गई एहतियात 

आवंटन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन तमाम एहतियात बरतने में कामयाब रहा। इस दौरान दो एलईडी स्क्रीन एक बाहर और एक अंदर लगाई गई थी। इस दौरान आवेदनकर्ता बाहर से ही सारी प्रक्रिया को देख रहे थे। मौके पर पुलिस फोर्स व अन्य कर्मचारियों को भी तैनात किया हुआ था। ताकि, वहां पर अनावश्यक भीड़ न लग सके।  

नई टिहरी में दो महिलाओं नाम खुली ठेके की लॉटरी

इस बार 46 महिलाओं ने शराब की दुकानों के लिए पर्ची डाली है, जिनमें दो के नाम शराब की दुकान भी आवंटित हुई है। बृहस्पतिवार को लॉटरी के माध्यम से 12 शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। जबकि पांच दुकानों को उनके अधिभार पर शासन के निर्णय के अनुसार 15 प्रतिशत राशि से रिन्यू किया गया। आठ दुकानों के लिए किसी ने भी लॉटरी नहीं डाली।

डीएम डा. वी षणमुगम, एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत की देखरेख में 20 विदेशी मदिरा की दुकानों के लिए लॉटरी हुई। जिला आबकारी अधिकारी पवन प्रताप सिंह ने बताया कि 322 लोगों ने 12 दुकानों के लिए आवेदन डाले थे। चार आवेदन विभिन्न कारण से निरस्त किए गए। चंबा, शिवपुरी, लंबगांव, कैंपटी, छाम, कीर्तिनगर, गडोलिया और घुत्तू के लिए किसी ने लॉटरी नहीं डाली। इस मौके पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, डीईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, मनीष उनियाल, आबकारी निरीक्षक प्ररेणा बिष्ट, अनिल ध्यानी आदि मौजूद थे। 

पौड़ी में विदेश मदिरा की 31 दुकानें हुई आवंटित 

जिला मुख्यालय पौड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए विदेशी शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। लॉटरी के माध्यम से आवंटित दुकानों से 85 करोड़ 61 लाख 90 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल ने बताया कि जिले में विदेशी शराब की कुल 43 दुकानें हैं। इनमें 7 दुकानों का नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में कड़ी सुरक्षा के बीच 31 विदेशी मदिरा की दुकानों का आंवटन कर लिया गया है। जबकि शेष 5 दुकानों का आवंटन द्वितीय चरण में 23 मार्च को किया जाएगा।

उत्तरकाशी में आवंटित हुई शराब की आठ दुकानें

जनपद में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानें बृहस्पतिवार को लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गईं। जिले की 17 शराब की दुकानों में से छह के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया। बृहस्पतिवार को जिला सभागार में डीएम डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी हरीशचंद्र सिंह ने बताया कि चिन्यालीसौड़ में भवानीपुर जोगत एवं बनचौरा, मोरी प्रखंड में मोरी, नैटवाड़ एवं आराकोट तथा पुरोला की दुकान के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया। जनपद में इस वर्ष शराब से 50 करोड़ राजस्व का लक्ष्य है। 11 दुकानों के आवंटन से करीब 38.5 करोड़ का लक्ष्य हासिल हो गया है। शेष छह दुकानों के लिए 21 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं और 23 मार्च को पुन: लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

 

चमोली में 13 और रुद्रप्रयाग में चार दुकानों का आवंटन

जिले में शराब की दुकानों का बृहस्पतिवार को लॉटरी प्रक्रिया से आवंटन किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में गठित समिति ने कलक्ट्रेट सभागार में लॉटरी से 13 शराब की दुकानें आवंटित की गईं। जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने बताया कि इन दुकानों से 56 करोड़, 87 लाख, 87 हजार, 108 रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इन दुकानों के लिए जिला आबकारी विभाग को 130 आवेदन मिले थे। जिले में शराब की कुल 15 दुकानें हैं। कर्णप्रयाग और चमोली में दुकानों के लिए कोई भी आवेदन न मिलने के कारण इनका आवंटन नहीं हो सका है। इन दुकानों के लिए अब 23 मार्च को द्वितीय चरण में आवंटन किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया और एसडीएम बुशरा अंसारी के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे। ब्यूरो

चार दुकानों का आवंटन, पांच का नवीनीकरण

रुद्रप्रयाग जिले में चार अंग्रेजी शराब की दुकानें आवंटित की गईं जबकि पांच दुकानों को नवीनीकरण किया गया। सतेराखाल की दुकान के लिए 23 मार्च को लाटरी प्रक्रिया होगा। आबकारी विभाग ने जिले में वर्ष 2020-21 के लिए जिले में 48 करोड़ राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

डीएम मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में शराब की दुकानों की लाटरी प्रक्रिया शुरू हुई। जिले में कुल दस अंग्रेजी शराब की दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें से चार दुकानों के लिए कुल 34 आवेदन आए। रुद्रप्रयाग के लिए 14, काकडागाड के लिए 9, तिलवाड़ा के लिए 10 व मयाली के लिए 1 आवेदन मिला। इन चार दुकानों को लाटरी के माध्यम से आवंटन किया, जबकि नगरासू खांकरा, बसुकेदार, विजयनगर व खेडाखाल दुकानें नवनीकरण के आधार के दी गईं। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, एसपी नवनीत सिंह, एडीएम अरविंद पांडे, आबकारी निरीक्षक एनएस मार्तोलिया समेत विभागीय कर्मचारी व आवदेक उपस्थित थे।

Related posts

वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने वाले मुरादाबाद डीएम भी पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट  

Shailendra Singh

Meerut: ऑपरेशन थियेटर में टेक्निशियन की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma

Alia-Ranbir baby: कपूर फैमिली में गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

Neetu Rajbhar