featured यूपी

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

IMG 20220804 WA0287 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में यातायात, नगर निगम, स्वास्थ्य, बिजली, आईटीआई, शिक्षा समेत अन्य विभाग के अफसरों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

IMG 20220804 WA0291 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

5 से 15 अगस्त तक ताजमहल समेत इन आठ ऐतिहासिक इमारतों में एंट्री फ्री

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही लखनऊ की यातायात व्यवस्था का मामला बातचीत की। प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा पुलिस प्रशासन होने के बाद भी यातायात व्यवस्था क्यों नहीं दुरुस्त हो पा रहा है।आज ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है इसे खत्म करने की दिशा में तत्काल कदम उठाने होंगे। प्रशासन अपना एक्शन प्लान तैयार करके तीन दिन के भीतर इसका प्रजेंटेशन देने की भी बात कही।

IMG 20220804 WA0293 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के गोमतीनगर, हजरतगंज, कालीदास मार्ग, महानगर, स्टेशन रोड के साथ ही शहर के दूसरे इलाकों में भी यातायात की व्यवस्था को जल्द सुधारा जाए। इस दौरान बैठक में जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार, पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य कई आला अधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे।

IMG 20220804 WA0289 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

हरियाणा : कुरुक्षेत्र में IED बम मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस बल और बम निरोधक दस्‍ता

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे को भी सही कराने पर कराने की बात कही। साथ ही सुझाव दिया कि सुबह स्कूल खुलने और छूटने के समय जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद करने की बात कही, स्कूल के बाहर अभिभावकों को सही जगह गाड़ी लगाने का निर्देश दिए जाने पर भी जोर दिया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर ट्रैफिक को लेकर एनांउसमेंट करने के साथ ही प्रतिबंधित गाड़ियों को रोका जाए।

Related posts

पाकिस्तान में भगत सिंह के दस्तावेज हुए सार्वजनिक, खत से पता चली ये खासियत

lucknow bureua

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: डीएमके और कांग्रेस गठबंधन फाइनल, 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

Sachin Mishra

UP: तीसरी लहर की आशंका, आदर्श व्‍यापार मंडल ने व्‍यापारियों को किया सचेत

Shailendra Singh