featured देश राज्य

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: डीएमके और कांग्रेस गठबंधन फाइनल, 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

tamil nadu1212 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: डीएमके और कांग्रेस गठबंधन फाइनल, 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली: बंगाल की तर्ज पर तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी बड़े जोरों शोरों पर चल रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक करने डीएमके के दफ्तर पहुंचे हैं। इस मुलाकात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु में कांग्रेस औऱ डीएमके के बीच चल रहा मतभेद अब दूर हो गया है।

कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 25 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने 30 सीटों में लड़ने की मांग की थी, लेकिन डीएमके सिर्फ 18 सीटें देने पर ही राजी थी। इसके बाद गठबंधन में दोनों पार्टियों के बीच दरार पैदा होने की खबरें सामने आ रही थी। बता दें कि एमडीएमके के साथ डीएमके ने शनिवार को ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई थी। इसी क्रम में वायको के नेतृत्व वाली एमडीएमके और सीपीएम और वीसीके 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अमित शाह1 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: डीएमके और कांग्रेस गठबंधन फाइनल, 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

गृहमंत्री पहुंचे तमिलनाडु

बीजेपी का तमिलनाडु में इकबाल बुलंद करने गृहमंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु के दौरे पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आज कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में पूजा की। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में विजय संकल्प महासंपर्क अभियान(डोर-टू-डोर कैंपेन) शुरू किया।

अमित शाह तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: डीएमके और कांग्रेस गठबंधन फाइनल, 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

एनडीए के प्रत्याशी को जीतने की अपील की

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है। मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप NDA के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जीताकर दिल्ली भेजिए।

तमिलनाडु में 6 मार्च को है चुनाव

बता दें कि 234 सीटों वाली विधानसभा की सीटों पर 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। वहीं इनके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

 

 

Related posts

सीएम रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को दिया धन्यवाद

Rani Naqvi

अगले माह अमृतसर आएंगे कनाडा के पीएम, सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सक्रियता

Breaking News

मेरठ में दिख रहा ब्लैक फंगस का असर, मिले 7 नए मरीज

Aditya Mishra