featured देश

Delhi weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का दोहरा सितम, विजिबिलिटी हुई कम

ठंड Delhi weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का दोहरा सितम, विजिबिलिटी हुई कम

Delhi weather || पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी का सितम जारी है। इस बर्फबारी के कारण दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड बढ़ती ही जा रही है भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।

दिल्ली एनसीआर का मौसम

 मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज यानी गुरुवार किस सभा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। दिल्ली में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा एनसीआर के कई शहरों में ठंड में काफी इजाफा हुआ है।

इस पूरे सप्ताह जारी रहेगा ठंड का सितम

दिल्ली में कब कपाती ठंड का असर दिल्ली और एनसीआर के पार्कों में भी देखने को मिल रहा है। यहां ठंड की वजह से लोग काफी कम एवं ना के बराबर नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक ठंड का यह सितम इस पूरे सप्ताह जारी रहेगा आसार है। कि अगले सप्ताह तापमान में इजाफा हो सकता है।

कोहरे की वजह से कम हुई विजिबिलिटी

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवा प्रभाव से दिल्ली एनसीआर की हवा में गलन काफी महसूस हो रही है वही लगातार तीन-चार दिन से घने कोहरे की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह कई इलाकों में विद बलटी 50 से 100 मीटर के आसपास दर्ज की गई है जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

अगले सप्ताह हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनसीआर में अगले सप्ताह बारिश हो सकती है। दरअसल नई पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 18 और 19 को दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश के पूर्व अनुमान है। आज लोहरी के दिन मौसम साफ रहेगा और 14 जनवरी यानी कल बादल छाए रहने की संभावना है।

Related posts

MP: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सीएम शिवराज के साले

mahesh yadav

स्वतंत्रता दिवस पर इस प्रधानमंत्री के नाम सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड, पीएम मोदी चौथे स्थान पर 

Saurabh

बीमारी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

Neetu Rajbhar