featured Breaking News देश राज्य

जीबी रोड पर चल रहे 125 कोठा संचालकों के खिलाफ समन जारी

GB road जीबी रोड पर चल रहे 125 कोठा संचालकों के खिलाफ समन जारी

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की कार्रवाई अब दिल्ली स्थित जीबी रोड में चल रहे कोठों के मालिकों का पता लगाने के लिए तेज हो गई है। दिल्ली महिला आयोग ने जीबी रोड के 125 कोठो पर संचालकों के लिए समन जारी किया है। जिसके तहत कोठा संचालकों को दिल्ली महिला आयोग के सामने 21-25 सितंबर में पेश होना है। समन जारी करते हुए कई कोठा संचालकों ने इनकार कर दिया जिसके बाद यह समन कोठे की दिवार पर चस्पा दिया गया।

GB road जीबी रोड पर चल रहे 125 कोठा संचालकों के खिलाफ समन जारी
GB road

जीबी रोड पर चल रहे कोठों के मालिकों का पता लगाने के लिए दिल्ली महिला आयोग ने मुहिम शुरु की हैं। बताया जाता है कि यहां पर महिलाओं का बड़ी मात्रा में शोषण किया जाता है। दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने के अनुसार जीबी रोड संसद से केवल तीन किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग कोठों के असली मालिकों तक पहुंच कर इसे बंद कराएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिस्टम से मेलमिलाब होने के कारण खुलेआम चलता है।

महिला आयोग टीम ने कई बार जीबी रोड छापेमारी की है लेकिन अभी तक कोठों के असली मालिकों की पहचान नहीं हो पाई है। छापेमारी में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जाता है लेकिन बाद में वह आरोपी कानून की गिरफ्त से बाहर आ जाते हैं। आरोप है कि मानव तस्करी कर यहां पर छोटी बच्चियों को बेच दिया जाता है। लंबे वक्त से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जीबी रोड में चल रहे कोठों के असली संचालक कौन हैं। माना जाता है कि दिल्ली स्थित जीबी रोड पर मानव तस्करी का गोरखधंधा किया जाता है।

 

Related posts

सीएम रावत और केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वितरित किए उपकरण

Rani Naqvi

Yogi Adityanath Cabinet: देखें किस किस को मिल सकती है योगी कैबिनेट में जगह, क्या जातीय समीकरण पर रहेगा जोर?

Rahul

लखनऊ: यूपी के इन जिलों में 6 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Shailendra Singh