featured हेल्थ

Delhi Covid-19: दिल्ली में बढ़ा कोरोना ग्राफ, बीते 24 घंटे में आए 1365 नए मामले

corona new speed again raised concern infection intensified in 6 states including up haryana 1651108017 Delhi Covid-19: दिल्ली में बढ़ा कोरोना ग्राफ, बीते 24 घंटे में आए 1365 नए मामले

Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी में कोविड-19 के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि गुरुवार को कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

बीते दिन का कोरोना हाल
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को संक्रमण के 1 हजार 365 नए मामले सामने आए। इस अवधि के दौरान कोरोना से शून्य मृत्यु दर्ज की गई। इसी के साथ गुरुवार को शहर का पॉजिटिविटी रेट 6.35 फीसदी हो गया।

वहीं बुधवार को दिल्ली में कुल 21 हजार 501 टेस्ट किए गए थे। बता दें कि राजधानी में नए मामले सामने आने के बाद अब कोविड -19 संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख 89 हजार 769 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या 26 हजार 177 हो गई है।

होम आइसोलेशन में 4189 मरीज
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में होम आइसोलेशन में 4189 मरीज हैं। वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज की संख्या 192 है। दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 79 लाख 64 हजार 658 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related posts

रिश्वतखोरी में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार

bharatkhabar

श्रीलंका: लिट्टे को लेकर दिए विवादित बयान के बाद पूर्व मंत्री विजयकला महेश्वरन गिरफ्तार

rituraj

यूपी की कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव का तंज, बोले यहां है ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ वाला हाल

Aditya Mishra