featured देश हेल्थ

Covid Cases In India: देश में बढ़ रही कोरोना रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 3,545 नए केस

यूपी में कोरोना के 593 सक्रिय केस, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी केस 

Covid Cases In India: भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 3,545 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,688 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें :-

Delhi Covid-19: दिल्ली में बढ़ा कोरोना ग्राफ, बीते 24 घंटे में आए 1365 नए मामले

ठीक होने वाले संक्रमितों की दर 98.74 प्रतिशत
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने वाले संक्रमितों की दर 98.74 प्रतिशत आंकी गई है।

दैनिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,51,248 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है।

189.81 करोड़ से अधिक लोगों को दी गई कोरोना डोज
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.81 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Related posts

उत्तराखंड : लगातार बारिश होने से सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों वाहन फंसे

Rahul

दैनिक राशिफल: कर्क राशि वालों के लिए दिन होगा मंगलकारी

Aditya Mishra

Lal Bahadur Shastri की मौत पाकिस्तान-भारत समझौते के बाद ही क्यों?

Trinath Mishra