featured यूपी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे

images 18 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे

शिवनंदन सिंह संवाददाता

लखनऊ से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर 26 अगस्त शुक्रवार को सायं 04:30 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह सीधे लखनऊ विश्वविद्यालय जाएंगे और स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन के उद्घाटन एवं समाज कार्य विभाग व्याख्यान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत हनुमान सेतु मंदिर सायं 6:00 बजे पहुंचेंगे और दर्शन पूजन उपरांत दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे।

download 16 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे

अगले दिन शनिवार दिनांक 27 अगस्त को प्रातः अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल कॉलेज चौक में लखनऊ की लगभग 158.16 करोड़ की लागत की विभिन्न 155 परियोजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत कोतवालेश्वर महादेव मंदिर ,चौक में अपराह्न 12:40 पर दर्शन व पूजन करके दिलकुशा आवास जाएंगे।

मथुरा के वृंदावन केशव धाम में हुआ श्री राधे नाम बैंक का उद्घाटन

सायं 4:30 बजे मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, प्रांगण में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तत्पश्चात सायं 6:00 होटल रेग्नेंट, निराला नगर में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। उसके उपरांत आईएमआरटी बिजनेस स्कूल विपुल खंड गोमती नगर में आयोजित “भजन संध्या” में उपस्थित रहेंगे।

27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

रविवार दिनांक 28 अगस्त को प्रातः 10:45 पर त्रिलोकीनाथ रोड पर स्वर्गीय कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे इसके बाद प्रातः 11:30 रविंद्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम से सीधे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे और अपराहन 1:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related posts

पेगासस मामले में मोदी सरकार नहीं चाहती हलफनामा दायर करना, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Rani Naqvi

रश्मिका मंदाना का फ़िल्म ‘पुष्पा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

Neetu Rajbhar

उत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने “डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट डाटा बेस’’ लांच किया

mahesh yadav