featured यूपी

जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, कुर्की के दिए आदेश

download 13 जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, कुर्की के दिए आदेश

शिवनंदन सिंह संवाददाता

UP NEWS : मऊ की सदर विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक व जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को आज एमपी एमएलए कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की के आदेश दिए हैं। अब्बास अंसारी शस्त्र लाइसेंस मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को पकड़ने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके चलते लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया था आज अब्बास अंसारी की शस्त्र लाइसेंस मामले में सुनवाई होनी थी। ऐसे में माना जा रहा था कि अब्बास अंसारी अपने आप को कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। लेकिन अब्बास अंसारी ने खुद को आज भी सरेंडर नहीं किया जिसके बाद कोर्ट ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करते हुए कुर्की के आदेश दिए हैं।

download 13 1 जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, कुर्की के दिए आदेश

सुभासपा से मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी पर धोखाधड़ी करके एक शस्त्र लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है। वर्ष 2019 में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अंबरीष श्रीवास्तव ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की का आदेश देते हुए अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित किया है। इंस्पेक्टर महानगर ने कोर्ट में आरोपी विधायक को फरार घोषित करने की मांग वाली अर्जी दी थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे

अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमे आरोप था कि पेपर मिल कालोनी मेट्रो सिटी निवासी अब्बास अंसारी ने 2012 में डबल बैरल गन का लाइसेंस लिया था।इसके बाद अब्बास ने अपना शस्त्र लाइसेंस दिल्ली के पते पर स्थानांतरित करवा लिया थ। बाद में अब्बास अंसारी ने खुद को निशानेबाज दिखाकर दिल्ली वाले शस्त्र लाइसेंस पर कई शस्त्र खरीद लिए। पुलिस की रिपोर्ट में आरोप है कि अब्बास ने पुलिस को बिना जानकारी दिए और अनुमति लिए धोखाधड़ी कर लाइसेंस को दिल्ली स्थानांतरित करवाया था। बाद में उस पर कई अन्य हथियार खरीदे।

मथुरा के वृंदावन केशव धाम में हुआ श्री राधे नाम बैंक का उद्घाटन

Related posts

 महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,आंदोलनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को किया आग के हवाले

rituraj

अमेठी से लापता हुए राहुल गांधी, लगाए गए पोस्टर

Pradeep sharma

IPL: सुपरकिंग्स से भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स, विजयी रथ को रखना चाहेंगे बरकरार

Saurabh