featured खेल

27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

Indian Cricket Team ODI Getty 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

 

UAE में चौथी बार एशिया कप होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े

सोनाली फोगाट की मौत में गोवा पुलिस ने PA सुधीर और सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

 

भारत दूसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा। उसने 2016 और 2018 में पिछले दोनों एशिया कप में टाइटल जीते थे। वह 1988, 1990/91 और 1995 में लगातार चैंपियन बन चुका है।

indian team1 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

UAE में जब भी यह टूर्नामेंट हुआ है, भारत चैंपियन बना है, यानी तीन बार। टीम सबसे ज्यादा 10 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और 7 बार चैंपियन बनी है।

india team 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम उतरी है और दो बार चैंपियन भी बनी है। 2016 के बाद एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट होगा। बांग्लादेश में भारत विजेता बना था।

Team India 2 1454660776 835x547 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार एशिया कप खेलने वाले भारतीय बने हैं। यह रोहित का 7वां सीजन होगा।

indian cricket team 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

Related posts

महेंद्र सिंह धोनी पर अधारित ‘रोर ऑफ द लायन’ पर कबीर ने कहा, खुलेंगे कई राज

bharatkhabar

लालू अपने कर्मों से खुद तो डूबे, साथ में अपने परिवार को भी डूबों दिया: नीतीश

Breaking News

12 और 13 नवंबर को खुले रहेंगे देश के सभी बैंक

Rahul srivastava