featured उत्तराखंड देश राज्य

कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घालय हुए वीर जवान दीपक नैनवाल का निधन

dehradun 5 कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घालय हुए वीर जवान दीपक नैनवाल का निधन

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से लोहा लेते दून के हर्रावाला निवासी नायक दीपक कुमार नैनवाल 10 अप्रैल की रात में ज़ख़्मी हो गए थे। जिसके बाद उनका 40 दिन तक इलाज हुआ। लेकिन अप वो हमारे बीच नहीं रहे। इस शहादत के लिए देश उन्हें हमेशा याद करेगा। देवभूमि के इस वीर सपूत ने उत्तराखंड का नाम फिर वीरता और शहादत की किताब में सुनहरे लफ़्ज़ों में लिख दिया है।

dehradun 5 कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घालय हुए वीर जवान दीपक नैनवाल का निधन

बता दें कि उनका दिल्ली के धौलाकुआं स्थित सेना के आरआर अस्पताल में उपचार चल रहा था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की थी। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को कुलगाम के वनपोह इलाके में आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ खुदवानी इलाके की सख्त घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

वहीं इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, इस एनकाउंटर में हमारा एक जवान भी शहीद हो गया था। इसके साथ ही दून निवासी दीपक कुमार नैनवाल घायल हो गए थे।

Related posts

BSP MLA राजू पाल की हत्‍या का आरोपी अशरफ गिरफ्तार, सर पे था 1 लाख का इनाम

Rani Naqvi

बिहार के भोजपुर में ट्रक से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद, लोगों ने किया प्रदर्शन

Pradeep sharma

बिहार के सांसदों के साथ पहली बार बैठक करेंगे पीएम मोदी

piyush shukla