featured देश बिहार

बिहार के भोजपुर में ट्रक से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद, लोगों ने किया प्रदर्शन

cow meat, smuggling, truck, bihar, bhojpur, bajrang dal, protest

इन दिनों देश में गौ मांस के लेकर आए दिन कोई ना कोई नया मामला सामने आ रहा है। ऐसे में बिहार में बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ मांस को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को बिहार के भोजपुर में एक ट्रक में भारी मात्रा में गौ मांस बरामद हुआ है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ट्रक से भारी मात्रा में गौ मांस को बरामद किया है। यह गौ मांस तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ताओं को इस ट्रक के बारे में जैसे ही पता चला तो उन्होंने ट्रक को रुकवा लिया और तीन लोगों को पकड़ लिया।

cow meat, smuggling, truck, bihar, bhojpur, bajrang dal, protest
cow meat smuggling

भारी मात्रा में गौ मांस ले जा रहे ट्रक की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने एनएच 84 पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और हाई वे पर जाम लगा दिया। संबंधित मामले में लोगों का कहना है कि रानी सागर इलाके में पिछले कई दिनों से गौ मांस का अवैध धंधा चलाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि इस बात की जानकारी पुलिस को पहले भी कई बार दी जा चुकी है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा था। लोगों ने पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से बजरंग दल कार्यकर्ताओं से इस बात की सूचना मिल रही थी कि शाहपुर थाना के रानीसागर गांव में अवैध तरह से गौ मांस की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सूचना के आधार पर गौ मांस तस्करी के अवैध धंधे पर धावा बोल दिया और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया और तीन लोगों को पकड़ लिया।

Related posts

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी नाइटराइडर्स की चुनौती

pratiyush chaubey

KGMU कोरोना टेस्टिंग किट घोटाले में FIR व VC की बर्खास्तगी की मांग  

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ योगाभ्यास का कार्यक्रम

pratiyush chaubey