featured यूपी

BSP MLA राजू पाल की हत्‍या का आरोपी अशरफ गिरफ्तार, सर पे था 1 लाख का इनाम

ashraf up BSP MLA राजू पाल की हत्‍या का आरोपी अशरफ गिरफ्तार, सर पे था 1 लाख का इनाम

उत्‍तर प्रदेश की पुलिस ने बहुचर्चित बीएसपी एमएलए राजू पाल की हत्‍या के आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की पुलिस ने बहुचर्चित बीएसपी एमएलए राजू पाल की हत्‍या के आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार किया है। लगभग ढाई साल से फरार एक लाख के इनामी पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह कौशांबी बॉर्डर के पास से पकड़ा। अशरफ पूर्व बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस का मुख्य आरोपी है।

भाजपा के शासन में आने के बाद पुलिस ने उसे  अलकमा और सुरजीत हत्याकांड में भी वांटेड किया था। इसके बाद विभिन्न मुकदमों में उसका नाम सामने आया। वर्तमान में वह 9 मुकदमों में वांटेड था। पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने उस पर ढाई लाख इनाम करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अशरफ के कौशांबी स्थित ससुराल में छापेमारी करके उसके चार सालों समेत आठ लोगों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस रिकॉर्ड में अशरफ पर कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व सांसद बाहुबली माफिया अतीक अहमद का भाई हैं । अतीक अहमद का बेटा उमर देवरिया जेल कांड में फरार है। सीबीआई ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया है। कैंट थाने में अशरफ से पुलिस पूछताछ कर रही है।

https://www.bharatkhabar.com/cm-yogi-will-pay-tribute-to-the-martyred-policemen/

आपको बता दें कि सीबीआई ने बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई, पूर्व विधायक अशरफ उर्फ ​​खालिद अजीम सहित 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। तब से अशरफ फरार चल रहा था।  एजेंसी ने सात अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दी थी, जिन्हें पहले स्थानीय पुलिस और बाद में यूपी क्राइम ब्रांच-क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीबी-सीआईडी) ने चार्जशीट किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था।

Related posts

उन्नाव-कठुआ कांड पर आजम की प्रतिक्रिया, दुनिया में देश की साख हुई खराब

lucknow bureua

मेरठ : STF ने अमेरिकी नागरिक को आगरा से किया गिरफ्तार, अमेरिका से भूटानी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस

Rahul

सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

shipra saxena