देश मनोरंजन

मरने से पहले सुशांत ने अपना नाम किया था गूगल

sushant and riya मरने से पहले सुशांत ने अपना नाम किया था गूगल

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर हर शख्स के मन में सवाल उठ रहे हैं। इस बात का शक उनके प्रशंसकों के मन में घर कर रहा हैकि ये आत्महत्या थी या हत्या सोशल मीडिया पर राजनेताओं के अलावा फिल्म जगत से जुड़े कई सेलेब्स ने सुशांत राजपूत की आत्महत्या के बाद अपने विचार रखें। अब तक इस मामले से जुड़े 28 लोगों से मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। इसमें रिया चक्रवर्ती सबसे अहम कड़ी बनकर सामने आई है पुलिस रिया से गहराई से पूछताछ कर रही है ।

पुलिस डिलीट किए गए पोस्टों की भी गहराई से तहकीकात कर रही है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या से पहले गूगल पर क्या सर्च किया था? इस बात की पुष्टि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में की है। जिसमें पुलिस ने बताया है कि आत्महत्या से पहले सुशांत गूगल पर अपने बारे में ही कुछ आर्टिकल सर्च करें थे। सुशांत ने 14 जून को 10:15 बजे के आसपास गूगल पर अपना नाम सर्च किया था और अपने नाम से संबंधित आर्टिकल पढ़े थे।

बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट भी आ गई है। विसरा रिपोर्ट में मृतक के शरीर के अंदर के सैंपल लिए जाते हैं ताकि पता चल सके कि उसमें कोई रसायन या जहरीला पदार्थ तो नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शरीर में कोई भी जहरीला पदार्थ नही पाया गया।सुशांत की मौत की वजह दम घुटने से ही हुई है। फाईनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया था कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है इसमें कोई साजिश नहीं है।

रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ करने के बाद सुशांत की एक्ट्रेस संजना सांघी भी पुलिस के निशाने पर आ गई है क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले सुशांत के ऊपर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को गलत बताया था। सुशांत से संजना सांघी की पहली मुलाकात फिल्म दिल के सेट पर हुई थी यहीं पर उन्हें पता चला कि वह फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट काम कर रही है।

Related posts

ट्विटर पर विराट और अनुष्का ने शेयर की शादी की तस्वीरों और मैसेज

piyush shukla

आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिजनों से मिले सीएम, परिजनों को दिया 1 करोड़ रुपए का चेक

Pradeep sharma

अरुणाचल प्रदेश में सियासी संकट, खांडू सहित 5 विधायक पार्टी से सस्पेंड

shipra saxena