featured देश राजस्थान

Rajasthan News: पीएम मोदी के आगमन से पहले पुलिस की कार्रवाई, विस्फोटक पदार्थ के सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

4cc9edcbe6e21955a63d80f82116ebbe1675965687142584 original Rajasthan News: पीएम मोदी के आगमन से पहले पुलिस की कार्रवाई, विस्फोटक पदार्थ के सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan News : पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान के दौसा में आगमन से पहले ही पुलिस ने पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं। साथ ही, इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, राहत-बचाव कार्य जारी

जानकारी के अनुसार, खान भांकरी रोड एलआईसी ऑफिस के पास से एक आरोपी को गिरफ्त में लिया गया है, जो अवैध रूप से ट्रांसपोर्टेशन करता पाया गया। उसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ डेटोनेटर, गुल्ला और कनेक्टिंग वायर बरामद किए गए हैं। साथ ही, एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है।

बरामद किए गए ये विस्फोटक पदार्थ
पीएम मोदी के दौरे से पहले 9 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने खान भांकरी रोड पर जा रही पिकअप नंबर RJ29 GA 2646 को रोककर उसकी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पिकअप में कुल 40 पेटी गुल्ला (हर पेटी में 9 गुल्ले, कुल 360 गुल्ले), डेटोनेटर के 13 पैकेट (हर पैकेट में 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कुल 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर) और 13 कनेक्टर वायर मिले। वहीं, पुलिस ने पिकअप चालक राजेश मीना उम्र 57 साल व्यास मोहल्ला निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने वाहन चालक राजेश मीना ने विस्फोटकों के जखीरे को अवैध रूप से कब्जे में रखने और परिवहन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Omicron वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक से सामने आए दो केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Neetu Rajbhar

अखिलेश सरकार को दी गई स्कॉलरशिप राशी की होगी जांच, केंद्र सरकार ने दिए आदेश

Breaking News

UP Budget Session: राज्यपाल ने अभिभाषण में किया राम मंदिर का जिक्र, सदस्यों ने थपथपाई मेज

sushil kumar