featured पर्यटन

नैनीताल में पर्यटकों से हुआ हाउस फुल पर्यटन विभाग ने बैनर लागाकर पर्यटकों को जागरूक किया

naini नैनीताल में पर्यटकों से हुआ हाउस फुल पर्यटन विभाग ने बैनर लागाकर पर्यटकों को जागरूक किया

भारत लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल के अधिकारियों ने निजी वाहनों में आ रहे लोगों से आनुरोध किया है कि वे अपनी गाड़ियों को शहर की सीमा के बाहर छोड़कर ही शहर के अंदर प्रवेश करें। शहर में प्रमुख स्थानों पर इसकी जागरूकता के लिए में बैनर लगाने का काम किया है।

 

naini नैनीताल में पर्यटकों से हुआ हाउस फुल पर्यटन विभाग ने बैनर लागाकर पर्यटकों को जागरूक किया

 

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को लताड़ा था। इसके बाद विभाग ने उठाया कदम अमूमन किसी भी शहर में जाने पर वहां ‘स्वागत’ के बोर्ड लगे होते हैं लेकिन नैनीताल के प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर ‘नैनीताल हाउसफुल’ के बैनर लगे हुए हैं।

देश का सबसे खतरना पर्यटन स्थल जहां दर्शकों को कड़ी सुरक्षा में ही घूमना होता है।

यातायात अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में 12 पार्किंग स्थल हैं, जिनमें कुल 2,000 चारपहिया वाहनों को रखा जा सकता है लेकिन शहर में प्रतिदिन तीन से चार हजार वाहन आ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से वीकेंड में सैलानियों के आने पर यातायात की स्थिति नियंत्रण से बिल्कुल बाहर हो जा रही है।

भीमताल चौराहा, काठगोदाम पुलिस चौकी चौराहा और नरीमन चौराहा पर ये बैनर लगे हुए हैं. नैनीताल के यातायात पुलिस के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि ये बैनर सोमवार को लगाए गए क्योंकि अधिकारियों को यातायात को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिए निर्देश,13 नए पर्यटन डेस्टिनेशन पर हैलीपैड विकसित किए जाएंगे

यातायात अधिकारी के मुताबिक ऐसी स्थिति में हमारे पास पर्यटकों से शहर की सीमा के बाहर वाहन छोड़कर आने का आग्रह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहरी इलाके कालाढुंगी, नारायण नगर, रूसी बायपास के पास अस्थायी तौर पर रोका जा रहा है।

Related posts

एक्शन में नजर आए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का किया दौरा

Aditya Mishra

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तीन पार्टी नेताओं को पार्टी से निकाला

mahesh yadav

Special Train In Holi 2023: होली पर चलेगी 16 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Rahul