Breaking News featured देश

नोटबंदी ने ली एक नवजात की जान…पिता के पास नहीं थे 100 रुपए के नोट

currency ban is the cause of baby death father dont have 100 rupees note नोटबंदी ने ली एक नवजात की जान...पिता के पास नहीं थे 100 रुपए के नोट

मुंबई। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद एक के बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। ताजा मामला मायानगरी मुंबई का है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के गोवंडी में एक प्राइवेट नर्सिंग होम ने बच्चे का इलाज करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि उस बच्चे के माता-पिता के पास 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट थे। समय पर इलाज न मिलने की वजह से बच्ची की हालत और खराब हो गई और उसकी मौत हो गई।

currency-ban-is-the-cause-of-baby-death-father-dont-have-100-rupees-note

खबर के अनुसार ये मामला गोवंडा के जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम का है जहां पर माता-पिता अपनी बच्ची को इलाज के लिए लेकर आए थे। उनके पास 500 और 1000 रुपए के नोट थे। लेकिन अस्पताल प्रशासन इन नोटो की बजाए उनसे 100 रुपए के नोट लाने को कहा जिसका इंतजाम करने में उन्हें काफी समय लग गया और बच्चे का इलाज सही समय पर न होने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। नवजात बच्ची के पिता ने इस बात की शिकायत शिवाजी पुलिस नगर स्टेशन में कराई है जिसके बाद पुलिस ने इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 8 नवंबर को जगदीश अपनी गर्भवती पत्नी शिवानी को लेकर नर्सिंग होम गया था जहां पर उसके कुछ टेस्ट हुए। डॉक्टरों को ऐसा लग रहा था कि उसके बच्चे का जन्म उसी दिन हो जाएगा लेकिन 9 नवंवर को बच्चे का जन्म घर पर ही हो गया। इसके बाद जगदीश अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर अस्पताल गया जहां पर उन्होंने 6000 रुपए जमा करने को कहा लेकिन पुराने नोट की वजह से उसे इन नोटो को बदलने के लिए कहा गया जिसकी वजह से समय लग गया और बच्ची ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वो इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी बुधवार सुबह 32 साल का एक मजदूर निकला पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 48 पर पहुंचा

Shubham Gupta

बहराइच- आधी रात में अवैध खनन का सिंडिकेट चलाने वाले 6 खनन माफिया गिरफ़्तार, 4 ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन और बोलेरो भी सीज,

Breaking News

Jammu Kashmir News: राज्य जांच एजेंसी ने 8 आतंकवादी किए गिरफ्तार, दशकों से थे फरार

Rahul