Breaking News featured देश

चौथे दिन भी लोगों को नहीं मिली राहत, बैंकों-एटीएम के बाहर लोगों की भीड़

atm 1 चौथे दिन भी लोगों को नहीं मिली राहत, बैंकों-एटीएम के बाहर लोगों की भीड़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइने लगी हुई है। नोट बदलने की आस लिए बड़ी संख्या में लोग बैंको के बाहर लाइन में लगे हुए है तो वहीं एटीएम के बाहर भी हालात एक ही तरह के है। सरकार के फैसले के बाद रविवार को भी सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस खोले गए है ताकि लोगों की मुसीबत कुछ कम हो सकें। इसके साथ ही वीकेंड की वजह से भी आज बैंकों और एटीएम की लाइन पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी बड़ी दिखाई दे रही है।

atm

रात में भी एटीएम के बाहर लग रही है लंबी कतारें:-

आज एटीएम खुलने का तीसरा तो बैंक खुलने का चौथा दिन है। एटीएम खुलने के पहले दिन लोगों को ऐसा लगा कि शायद उनकी मुसीबत कुछ कम होगी। लेकिन ज्यादातर एटीएम में पैसे नहीं थे और जिनमें पैसे है उसमें कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी लोगों के हाथ मायूसी ही लगी। इसके साथ ही दिन की तरह रात में भी लोग कई घंटे लाइन में लगकर पैसे को निकाल रहे है ताकि उनकी रोजमर्रा के जरुरी खर्चे आसानी से पूरे हो सके।

atm1

ज्यादातर एटीएम में नहीं है कैश:-

आज एटीएम खुलने का तीसरा दिन है ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद आज लोगों को एटीएम से आसानी से पैसा निकाल सके। लेकिन आज भी लोग लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है ताकि उनके हाथ कुछ पैसा आ जाए। तीसरे दिन भी लोग ज्यादातर एटीएम में कैश न होने की बात कह रहे हैं।

public

कहीं बुजुर्ग की मौत तो कहीं शादियों में दिक्कत:-

सरकार के इस फैसले के बाद आम जनता काफी परेशान है। सरकार के इस फैसले के पूरे देश में सभी जगह एक ही हाल है। चाहे बैंक हो या एटीएम सभी लोग बैंको और एटीएम के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। ठीक दो दिन पहले ही शुरु हुए शादी के मुहुर्त की वजह से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग अपने हाथ में शादी का कार्ड लिए घंटे लाइन में खड़े है लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है। वहीं कई जगह से घंटो लाइन में लगने की वजह से कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही हैं।

atm2

कुछ और दिन का लगेगा समय:-

वहीं सरकार का कहना है कि ये बहुत बड़ा फैसला है सब कुछ सही होने में कुछ और दिन का समय लग सकता है लोग धैर्य बनाए रखे और ज्यादातर पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड और चेका का ही इस्तेमाल करें।

arun-jetly

Related posts

पीएम मोदी ने अरूण जेटली को दी श्रद्धांजलि, जानें ट्वीट कर क्या कहा-

Aman Sharma

सुशील मोदी ने ट्वीट कर साधा राजद पर निशाना, अहंकार के टकराव में डूबा राजद अपने विसर्जन की ओर बढ़ रहा

Ankit Tripathi

लखनऊ की इस कॉलोनी में आखिर क्यों घर छोड़कर जा रहे हैं लोग, डर है या कोई और वजह, जानिए पूरा मामला

Aditya Mishra