Breaking News featured देश राजस्थान

गंभीर समस्या: पानी के लिए सूखे तालाब में रिसते पानी को निहारते हैं ग्रामीण

rajasthan water crysis गंभीर समस्या: पानी के लिए सूखे तालाब में रिसते पानी को निहारते हैं ग्रामीण

पाली। राजस्थान के पाली जिले के रोहट क्षेत्र का अरटिया गांव का तालाब सूख चुका है। यहां पानी का अन्य जलस्रोत होने से 2500 की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण सूखे तालाब में रिसने वाले पानी के सहारे जिंदगी काटने को मजबूर हैं।
गड्ढे खोदने के बाद उसमें इकट्ठा हुए पानी को एकत्रकर गांव के लोग जैसे तैसे अपनी प्यास बुझाते हैं। जिला मुख्यालय के करीब 35-40 किमी की दूरी पर स्थित रोहट के 79 अभावग्रस्त गावों के ग्रामीणों की हर सुबह की शुरुआत बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष के साथ होती है।
हालाकि प्रशासन यहां पर टैंकर से पानी देने की बात कहता है लेकिन हालात देखकर तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि रोहट के चौराई इलाके में आने वाले 79 अभावग्रस्त गांवों में यदि नियमित जलापूर्ति होती तो ग्रामीणों को बूंद-बूंद के लिए संघर्ष न करते।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

UP News: बांदा की महिला जज के पत्र पर सीजेआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट

Rahul

किसानों को लेकर अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्विटर पर बयां किया अपना दर्द

Yashodhara Virodai