featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

share market down Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले।

ये भी पढ़ें :-

Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal: भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ताजमहल गिराने का आग्रह

आज का शेयर बाजार
गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 62 अंक की गिरावट के साथ 59,627.01 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 23 अंक की गिरावट के साथ 17,533.58 के स्तर पर जाकर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयरों में गिरावट है, जबकि 8 शेयर बढ़त पर हैं।

Stock Market Down: शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty दोनों धड़ाम

चढ़ने व गिरने वाले शेयर
गुरुवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियां की सूची में L&T, BPCL, RIL, Bajaj Auto, Eicher Motors, IndusInd Bank और Power Grid हैं। वहीं गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियां की लिस्ट में HCL Tech, UPL, ONGC, Axis Bank, Hindalco, JSW Steel और ICICI Bank शामिल हैं।

Sensex, Nifty plunge; 5 factors pulling the market down

बीते दिन बाजार में थी तेजी
उम्मीद से कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बाद एशियाई और अन्य वैश्विक साथियों के कमजोर संकेतों को मात देते हुए घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। बुधवार को सेंसेक्स 583 अंक की तेजी पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 17,500 के ऊपर जाकर बंद हुआ था।

The stock market closed with a strong fall, Sensex fell below 58 thousand,  down 1024 points,

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 81.87 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 82.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर में कारोबार काफी समझदारी से करने की जरूरत होती है, नहीं तो निवेश पर असर पड़ सकता है।

Related posts

पाकिस्तान में हिंदू धर्म को पहुंची ठेस, मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले में 26 को पुलिस ने किया गरफ्तार

Aman Sharma

20 बाइक के साथ पांच अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, चोरी का तरीका जान उड़ जाएंगे होश

Shailendra Singh

राष्ट्रपति का जम्मू कश्मीर दौरा: लद्दाख पहुंचे रामनाथ कोविंद, शाम को सेना के जवानों से करेंगे मुलाकात

Saurabh