Breaking News उत्तराखंड

गांव में जाकर वोट देने के अभियान को मिल रहा समर्थन, बालीवुड कलाकारों ने भी की सराहना

anil baluni bjp leader गांव में जाकर वोट देने के अभियान को मिल रहा समर्थन, बालीवुड कलाकारों ने भी की सराहना

देहरादून। भाजपा से राज्यसभा सांसद ने सोसल मीडिया पर एक अभियान चलाया है जिसे भरपूर समर्थन मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इसे पूरे देश के राजनेताओं से लेकर बालीवुड तक का समर्थन प्राप्त हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने ‘अपना वोट-अपने गांव’ अभियान की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बलूनी के अभियान की खुलकर तारीफ की है और इसे भविष्य की अच्छी सोच करार दिया। यही नहीं गीतकार प्रसून जोशी ने भी समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। बलूनी ने पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी को अपना नाम अपने पैतृक गांव की मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वोट अपने गांव की मुहिम शुरू की।

इस मुहिम का मुख्य ध्येय पहाड़ से घरबार छोड़कर राज्य के शहरों व राज्य से बाहर बस गए लोगों को उनके पैतृक गांवों से जोड़ना है। उनका मानना है कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से लोगों का अपने गांव और उससे जुड़ी संस्कृति, परंपरा से जुड़ाव होगा। साथ ही भविष्य में जनसंख्या के घटने से राजनीतिक असंतुलन की समस्या से बचा जा सकेगा। बतादें कि पलायन के चलते आबादी घटने से परिसीमन के दौरान पहाड़ में विधानसभा की सीटें कम हो गईं। प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के बाद से त्रिवेंद्र सरकार भी पलायन की समस्या का इलाज तलाश रही है। सरकार ने पलायन आयोग तक गठित किया है।

Related posts

इंदौर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत

Rani Naqvi

राजधानी दिल्ली में फिर मिला संदिग्‍ध बैग, अलर्ट जारी

Rahul

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष: योग जीरो कॉस्ट इंश्योरेंस है: पीएम मोदी

Arun Prakash