क्राइम अलर्ट

CRIME : पंचायती जमीन पर किया गया अवैध खनन, करीब 12 हजार मीट्रिक टन खनिज चोरी, मामला दर्ज

crime scene 1 CRIME : पंचायती जमीन पर किया गया अवैध खनन, करीब 12 हजार मीट्रिक टन खनिज चोरी, मामला दर्ज

गांव रणजीतपुर की जमीन में अवैध खनन किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग की ओर से खनन विभाग को शिकायत भेजी गई।

यह भी पढ़े

घबरा गए हैं जेलेंस्की, बोले पता नहीं कितने घंटे बचे , कीव पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले

 

जिस पर टीम ने मौके पर जांच की, तो अवैध खनन मिला। इस मामले में अब बिलासपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। यहां पर अवैध खनन काफी समय से चल रहा था। अधिकारी पहले गंभीरता दिखाते तो खनिज चोरी होने से बच जाता।

शिकायत पर खनन विभाग के अधिकारियों ने पटवारी संजय कुमार व ग्राम सचिव बलकार सिंह के साथ गांव रणजीतपुर का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान सामाने आया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है। यहां पर केवल खसरा नंबर 21 में ही खनन का ठेका दिया गया है।

इसके अलावा अन्य जगहों पर भी खनन हो रहा था। जो अवैध है। जांच में सामने आया कि 6508 एमटी खनिज की चोरी हुई है। जिसकी जुर्माना राशि करीब 13 लाख 11 हजार 600 रुपये बनती है। इसी तरह से एक अन्य जगह पर 14 फीट तक अवैध खनन किया गया। जहां पर 5341 एमटी खनिज की चोरी की गई। जिसका जुर्माना करीब दस लाख रुपये बनता है। इस मामले में खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमन कुमार की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई।

रणजीतपुर में पंचायती जमीन पर अवैध खनन का केस दर्ज हो गया, लेकिन प्रतापनगर में कई स्थानों पर पंचायती जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। कुछ स्थानों पर अवैध खनन हो चुका है। अधिकारियों की जानकारी में होने के बाद भी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जिस कारण अवैध खनन माफिया के हौसले काफी बुलंद हैं। अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है।

जिस कारण आम व्यक्ति चाहकर भी आवाज नहीं उठा सकता है। यमुना बचाओ समिति के जिला प्रधान किरण पाल राणा का कहना है कि जब तक अधिकारियों की अंतर आत्मा नहीं जागेगी तब तक अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग सकता है। आरोप है कि अवैध खनन अधिकारियों की मिलीभगत से ही होता है। उनकी मांग है कि सरकार ऐसा नियम बनाए कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन होता है। उसकी भरवाई संबंधित अधिकारी से तय हो। ऐसा होने पर अवैध खनन पर तुंरत पाबंदी लग जाएगी।

Related posts

Kanjhawala Case: कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छठे आरोपी को किया गिरफ्तार

Rahul

मध्यप्रदेश के बैतूल में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, 4 की मौत 14 घायल

Neetu Rajbhar

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने मारी गोली, हालत गंभीर

Rahul