featured देश बिहार राज्य

सृजन घोटाला: नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर देख कर पुलिस हैरान

r4 सृजन घोटाला: नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर देख कर पुलिस हैरान

बिहार। बिहार की राजनीति से लेकर बिहार में हो रहे घोटाले सब कुछ इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। आए दिन यहां पर कुछ ऐसा हो रहा है जोकि हैरान करने वाला है। अभी कुछ ही वक्त पहले सामने आए सृजन घोटाले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सृजन घोटाले में एक के बाद एक नया मामला सामने आ रहा है। सृजन घोटाले में अब एक नया मोड सामने आया है। दरअसल सृजन एनजीओ की संस्थापक मनोरमा देवी की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

r4 सृजन घोटाला: नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर देख कर पुलिस हैरान
creating scandal

मनोरमा देवी की भागलपुर जिले के कुछ नए तथा पुराने जिलाधिकारियों के साथ फोटों सामने आए हैं। फोटो सामने आने के बाद यह मुद्दा अब और भी ज्यादा गर्मा गया है। लेकिन पुलिस का इस संबंध में कहना है कि नेताओं के साथ फोटो होने से कुछ भी साबित नहीं होता है। यह तस्वीरें एनजीओ के कार्यालय में दिवारों पर टंगी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस तस्वीरों को देखकर साफ हो जाता है कि मनोरमा देवी के राजनेताओं के साथ गहरे संबंध हैं। पुलिस का कहना है कि सृजन की सचिव बनी प्रिया तथा उनके पति के संबंध भी राजनेताओं के साथ अच्छे हैं।

क्या है सृजन घोटाला

बिहार के भागलपुर में एक सृजन नामक एनजीओ है। साल 1996 में इसे काम देने की दिशा में खोला गया था। लेकिन 10 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के बाद इसमें घोटाला होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कार्रवाई करने के बाद पता लगा है कि जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करने के बाद बैंक से सरकारी पैसे को निकाला गया है। सरकारी पैसे को बैंक से निकाल कर एनजीओ को दिया गया है। संबंधित मुद्दे पर एसआईटी गठित कर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अभी तक करोड़ों रुपए के गबन की बात सामने आ चुकी है और दिन प्रतिदिन यह राशि बढ़ रही है।

Related posts

अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही सम्पादित

Rani Naqvi

मेरठ में प्रसपा नेता की चाकू से गोदकर कर की हत्या, 5 लोगों पर केस दर्ज

Rahul

शामली: कैराना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 3 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Saurabh