featured यूपी

UP: बीते 24 घंटे में मिले 35614 नए मरीज, 25633 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

UP: बीते 24 घंटे में मिले 35614 नए मरीज, 25633 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन अच्‍छे संकेत हैं कि रिकवरी दर भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 35614 नए मरीज सामने आए तो वहीं 25633 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 35614 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 208 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 25633 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं।

इन जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है, जिसमें टॉप पर राजधानी लखनऊ बनी हुई है। यहां बीते 24 घंटे में 5187 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई और 6247 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा कानपुर में 2153 नए मरीज, वाराणसी में 2057 नए संक्रमित, प्रयागराज में 1397 नए मरीज और गोरखपुर में 996 नए मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में 208 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 208 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अतिरिक्त वाराणसी में 15 , प्रयागराज में 10 , कानपुर में 19 , गोरखपुर में तीन लोगों की मौत हुई है।

Related posts

सिद्धार्थनगर: कोरोना की दो अलग-अलग वैक्सीन लगाने पर बन रही ज्यादा एंटीबॉडी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

डोकलाम मुद्दे पर राहुल का पीएम पर तंज, ‘आप छाती ठोकना बंद कर दें’

Pradeep sharma

ब्रिटेन में कोरोना का ब्लास्ट : 24 घंटे में सामने आये 93,045 नए मामले

Rahul