featured यूपी

कोरोना से लड़ने युद्धस्तर पर जुटा नगर निगम, चरणबद्ध तरीके से हो रहा सेनेटाइजेशन का काम

कोरोना से लड़ने युद्धस्तर पर जुटा नगर निगम, चरणबद्ध तरीके से हो रहा सेनेटाइजेशन का काम

लखनऊ। नगरीय क्षेत्र लखनऊ सीमान्तर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को कम किये जाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से सैनीटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

कोरोना से लड़ने युद्धस्तर पर जुटा नगर निगम, चरणबद्ध तरीके से हो रहा सेनेटाइजेशन का काम

इसी क्रम में मंत्री नगर विकास श्री आशुतोष टंडन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में आगामी दो दिवसों में 110 वार्डो के अन्तर्गत आने वाली समस्त 609 मलिन बस्तियों में विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन का अभियान संचालित किया जाना है़ जिसकी शुरूआत आज श्री रंजन कुमार, आयुक्त, लखनऊ मंडल द्वारा नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी एवं अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी की उपस्थिति में प्रातः 9ः30 बजे समता मूलक चौराहे से की गयी।

घर-घर जाकर किया गया कूड़ा संग्रह

समता मूलक चैराहे से आज समस्त 8 जोनों के 59 वार्डों की 300 मलिन बस्तियों में सैनीटाइजेशन कार्य हेतु 80 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रे मशीनों के साथ ही 03 एन्टी स्मॉग गन एवं 350 हैंडहेल्ड मशीनों को भी रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त मलिन बस्तियों में घर-घर से कूडा संग्रहण किये जाने के लिए मेसर्स इकोग्रीन की 300 गाडियों को भी उनके कार्य स्थल हेतु रवाना किया गया।

मलिन बस्ती क्षेत्रों में चलाया गया विशेष अभियान

मलिन बस्ती क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सैनीटाइजेशन के साथ ही विशेष सफाई का कार्य करते हुए नागरिकों को जागरूक किया गया। इस अभियान में लगभग 3000 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्रत्येक मलिन बस्ती में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया। आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं भी जोन-1 के अन्तर्गत मार्टिन पुरवा एवं भेडी कोठी मलिन बस्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

यहां पर हुआ सेनेटाइजेशन का काम

जोन 1 के अन्तर्गत मुख्य रूप से बालू अड्डा, मार्टिन पुरवा, भेडी कोठी, संत रविदासनगर, संजोग नगर, माता सुग्गादेवी मार्ग, बरफखाना नई बस्ती, सर्वपल्ली माल एवेन्यू, बापूनगर, जयप्रकाशनगर स्थित मलिन बस्तियों में, जोन-2 के अन्तर्गत निवाजखेडा, कायमखेडा, श्रमविहार, सोफेवाली गली, जच्चा-बच्चा अस्पताल, हबीबनगर, आकर-बाकर इमामबाडे के आस-पास, जोन-3 के अन्तर्गत जोषी टोला, नेहरूनगर, मक्कागंज, रूपपुर खदरा, लकडमंडी, इरादतनगर, अलीनगर खदरा, तातरपुर, फतेपुर गांव, उमराव हाता, गोपालपुरवा, रानीखेडा, छुइयां पुरवा, गडेरियनपुरवा आदि, जोन-4 के अन्तर्गत बडी जुगौली, भीखमपुरवा, बाबा का पुरवा, बाल्मिकी बस्ती, शिवधाम बस्ती, निशातगंज गली नं0- 1 से 8, लोधपुरावा, उजरियांव, ग्वारी, डिगडिगा, जोन-5 के अन्तर्गत कोरियाना, भीमनगर, हसनापुर गांव, रामप्रसाद खेडा, आनन्दनगर, जोन-6 के अन्तर्गत झवाईटोला, नूरबाडी, बवालीनगरी, कटरा विजनबेग, जलालपुर, नरपतखेडा, सलीमखेडा, हज्जीखेडा, जोन-7 के अन्तर्गत गाजीपुर गांव, टीकापुरवा, दीनदयालपुरम, डूडा कालोनी, मायावती कालोनी, सुगामऊ, चांदर गांव, अवन्तीपुरम, लालपुरवा, पीरबाग कालोनी, मुलायमनगर, कल्याणपुर बस्ती, आदिल नगर, कमता एवं जोन-8 के अन्तर्गत सालेह नगर, पिपरौली, तोदीखेडा, लौंगाखेडा, बदली गांव, शारदानगर आदि मलिन बस्तियों में सैनीटाइजेशन का अभियान संचालित किया गया।

Related posts

मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चुने गए रामकिशन, शैलेंद्र शर्मा बने महामंत्री

Saurabh

पत्नी से हुई तकरार तो गुस्सा शांत करने के लिए पति निकला घर से बाहर, पैदल तय की 418 किलोमीटर दूरी

Trinath Mishra

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मॉनसून मेहरबान, मौसम विभाग ने 27 जिलों में जारी किया अलर्ट

Rahul