Breaking News featured यूपी

UP: एक दिन में दो हजार से कम निकले कोरोना केस, 24 घंटे में 140 की मौत

UP: एक दिन में दो हजार से कम निकले कोरोना केस, 24 घंटे में 140 की मौत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1908 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 140 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 1908 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 6713 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 140 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ-नोएडा में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ और गौमतबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 109 नए संक्रमित और गौतमबुद्ध नगर में 98 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में गोरखपुर में सबसे ज्‍यादा 15 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 12 मौतें प्रयागराज व कुशीनगर में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या लखनऊ में सर्वाधिक 803 रही, जबकि मेरठ में 383 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गौतमबुद्ध नगर में 380, गोरखपुर में 304, सहारनपुर में 382, वाराणसी में 336 और कानपुर नगर में 146 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

मेरठ में भी नौ मौतें

इसके अलावा मेरठ में 112 नए संक्रमित मिले और नौ मौतें हुई हैं। अयोध्‍या में 48 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 86 नए संक्रमित मिले और 15 मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 80 नए केस मिले और चार की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 98 नए मामले मिले और छह मरीजों की मौत हुई। वहीं, मुरादाबाद में 31 नए मरीज मिले और चार मरीजों की मौत हुई।

Related posts

चीन का अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने का मिशन स्‍थगित, जानिए वजह   

Shailendra Singh

बाराबंकी: जलाभ‍िषेक करने आए युवक तालाब में डूबे,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

खाद्य तेलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला, 11 हजार 40 करोड़ के तेल पाम मिशन को मंजूरी

Saurabh