September 10, 2024 7:18 am
Breaking News featured यूपी

यूपी में नियंत्रित हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 3981 नए मरीज

यूपी में नियंत्रित हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 3981 नए मरीज

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगातार काबू पाया जा रहा है। सोमवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 157 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 3981 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 11918 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 157 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

सहारनपुर-मेरठ में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, सहारनपुर और मेरठ में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। सहारनपुर में 323 नए संक्रमित और मेरठ में 296 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में वाराणसी में सबसे ज्‍यादा 12 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर आठ मौतें लखनऊ में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या मेरठ में सर्वाधिक 689 रही, जबकि सहारनपुर में 670 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 656, लखनऊ में 613, वाराणसी में 545 और गौतमबुद्ध नगर में 506 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

सहारनपुर में भी 8 मौतें

इसके अलावा मेरठ में 296 नए संक्रमित मिले और सात मौतें हुई हैं। आगरा में 35 नए मरीज मिले और आठ संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 166 नए संक्रमित मिले और पांच मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 323 नए केस मिले और आठ की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 69 नए मामले मिले और तीन मरीजों की मौत हुई। वहीं, अयोध्‍या में 27 नए मरीज मिले और चार मरीजों की मौत हुई।

Related posts

राम रहीम की सजा के बाद सुर्खियों में आई बाबा रामदेव की ये फोटो

Breaking News

गर्भनिरोधक गोलियां और नसबंदी के बाद भी बार-बार प्रग्नेंट होती है ये महिला, हो चुकी है परेशान

Rani Naqvi

निठारी कांड में नर पिशाच मोनिंदर सिंह पंढेर को फांसी देने के लिए तैयार हुआ पवन जल्लाद

Breaking News