देश featured

फ्रेंडशिप डे – मां की ममता जैसी होती है, दोस्तों की दोस्ती..

फ्रेंडशिप डे

भारतवर्ष में आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। भारत में ये दिन अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। अधिकतर एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही यह दोस्ती का दिन मनाया जाता है। इस दिन दोस्त अपनी दोस्ती का इजहार करते हैं। एक दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटते हैं अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं साथ ही इस दिन दोस्त एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे सबसे अच्छा माना जाता है। मां की ममता की तरह ही दोस्ती में भी दोस्त एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। दोस्त खुद से ज्यादा अपने दोस्तों की परवाह करते हैं। दोस्ती की मिसाल दुनिया भर में कायम है। दोस्त एक दूसरे की खुशी व गम के साथी होते हैं। दोस्ती में रिश्ते को निभाने की चाहत की दोनों तरफ से होती है। दोस्ती में गिले-शिकवे भी होते हैं लेकिन यह रिश्ता इतना मजबूत होता है यह आसानी से खत्म नहीं होता। हंसी मजाक में एक दूसरे की टांग खींचना यह बातें आम होती है यही वह बातें होती हैं जिन पर यह रिश्ता टिका होता है। अपने दिल की सारी बातें जिसके साथ खुलकर शेयर की जाती है वही सच्चा साथी व दोस्त होता है। दोस्ती में दोस्त एक दूसरे पर अपनी जान तक लुटाने के लिए तैयार रहते हैं। वे अपनी सारी खुशियां एक दूसरे पर लुटाते हैं कहा जाता है कि सभी रिश्ते ऊपर वाले के दिए गए हैं दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान खुद बनाता है। और इसे ही व्यक्ति का असली धन कहा जाता है जीवन में किसके कैसे दोस्त है यह बहुत ही मायने रखता है। अच्छी दोस्ती और अच्छा दोस्त इंसान की किस्मत को भी बदल देता है। जीवन में बनाए गए दोस्त और उनकी दोस्ती इंसान की असल पूंजी होती है एक दोस्त ही होता है जो जीवन की हर परिस्थिति में साथ निभाता है। और उसके साथ हमेशा खड़ा रहता है। और दोस्त को हर परिस्थिति में अच्छा महसूस करने का काम करता है।

फ्रेंडशिप डे पर क्या करें

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को अच्छा महसूस कराने का काम करें और उन्हें बताएं की वह आप के सबसे अच्छे दोस्त हैं इस दिन जितना हो सके आप अपने दोस्तों की तारीफें करें और साथ ही मैं यह भी बताएं कि उन्होंने आज तक तुम्हारे लिए क्या-क्या किया है साथ ही अपने दोस्तों इन सब के लिए धन्यवाद भी करें।

एक दूसरे को उपहार भेंट करें

आज के दिन दोस्त एक दूसरे को अच्छे-अच्छे गिफ्ट दे। आज के दिन आप अपने दोस्त को कोई ऐसा गिफ्ट भेंट करें जिसे पाकर वह बहुत खुश हो। आज के दिन अपने दोस्तों के साथ ऐसा बर्ताव करें जिस बर्ताव को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा करने से दोस्ती में और ज्यादा मजबूती आएगी और आज का दिन यादगार बन जाएगा।

पुरानी यादों को साझा करें

आज के दिन दोस्त अपने दोस्तों के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा करें और उनके साथ बिताए हुए पलों को दोहराएं जिससे दोस्ती में और ज्यादा नज़दीकियां आने लगती है और दोस्तों की गुजरे हुए वक्त की यादें फिर से ताजा हो जाती हैं और वह अच्छा महसूस करने लगते हैं। अपनी दोस्ती के उन पलों को भी साझा करें जिनमें आप सबसे ज्यादा खुश रहे हैं और एक दूसरे के सबसे ज्यादा करीब रहे हैं।

दोस्तों के लिए अच्छे-अच्छे संदेश लिखें

इस मौके पर अपने दोस्तों के लिए अच्छे-अच्छे संदेश, गीत व विचारों को लिखकर साझा करें। उनके लिए स्पेशल कविताएं लिखें। साथ ही गुजरे वक्त की यादों को भी लिखकर साझा कर सकते हैं। ऐसे संदेश लिखकर अपने दोस्तों को भेजें जिन्हें पढ़कर हमारे दोस्तों को अच्छा महसूस हो।

हंसी मजाक में भी गलत कमेंट ना करें

आज के दिन अपने दोस्तों के साथ गलत बर्ताव ना करें। हंसी मजाक में भी कोई ऐसा काम ना करें जिससे आपके दोस्तों को अच्छा ना लगे। साथियों के लुक्स को लेकर भी किसी प्रकार की कोई गलत बात ना करें। इससे आपके दोस्त को बुरा भी लग सकता है कोशिश करें आज के दिन आपके दोस्त को आपकी कोई भी बात बुरी ना लगे।

अपने दोस्तों को मोटिवेट करें

आज के दिन हम अपने दोस्तों के साथ इस प्रकार से बातें करें जिससे वह मोटिवेट होने हो। उनके बारे में केवल उनकी अच्छी बातें ही बताएं और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करें। आज के दिन अपने दोस्तों को उनकी खूबियों के बारे में बताएं। अगर वह कोई काम करने जा रहे हैं तो उस काम में उनका सहयोग करें साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने का काम करें और दोस्ती के सभी कर्तव्यों को निभाएं।

Related posts

उर्मिला मातोंडकर की शिवसेना में शामिल होने की खबरें तेज, अभिनेत्री को विधानसभा परिषद भेजना चाहती है पार्टी

Trinath Mishra

डोकलामःचीन की गतिविधियां बढ़ीं, विदेश मामलों की संसदीय समिति सरकार को किया सचेत

mahesh yadav

सीएम रावत ने दी प्रदेश वासियों को विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई

Rani Naqvi