Breaking News यूपी

महापौर ने कम्युनिटी किचन का किया शुभारंभ

WhatsApp Image 2021 05 24 at 17.26.10 महापौर ने कम्युनिटी किचन का किया शुभारंभ

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को कोविड माहमारी के कारण लगे लॉकडाउन में कोई ‘भूखा न सोये’ ऐसे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए नगर निगम जोन-5 की कम्युनिटी किचन का शुभारंभ गीतापल्ली सामुदायिक केंद्र से किया।

महापौर ने बताया कि नगर निगम के सभी 8 जोनों में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन प्रारम्भ किये गए हैं। जहाँ से लखनऊ के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, दिहाड़ी मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक, झुग्गी/झोपड़ियों और सेवा बस्तियों सहित लखनऊ के जरूरतमंद गरीबों को भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे।

WhatsApp Image 2021 05 24 at 17.26.10 1 महापौर ने कम्युनिटी किचन का किया शुभारंभ

नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि लखनऊ में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोये। यदि किसी व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता है तो अपने जोन की कम्युनिटी किचन में जाकर भोजन प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग जोन -5 के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।

Related posts

मेरे पार्टी के सदस्यों से नहीं मिले श्री श्री, बोल रहे हैं झूठ : ओवैसी

Breaking News

केंद्रीय सतर्कता आयोग के पदों पर बढ़ानी पड़ी आवेदन की तिथि, यह है वजह

bharatkhabar

ट्विटर की उलटी गिनती शुरू, देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग

Shailendra Singh