featured यूपी

यूपी में 24 घंटे में मिले 6725 नए कोरोना संक्रमित, 238 मरीजों की हुई मौत  

यूपी में 24 घंटे में मिले 6725 नए कोरोना संक्रमित, 238 मरीजों की हुई मौत  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में सरकार के कोशिशों से अब कोरोना संक्रमण लागातार घट रहा है। गुरुवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6725 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 238 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 6725 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 13590 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 238 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

मेरठ-वाराणसी में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, मेरठ और वाराणसी में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। मेरठ में 442 नए संक्रमित और वाराणसी में 381 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में लखनऊ में सबसे ज्‍यादा 21 संक्रमितों की मौत हुई हैं और 353 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 16 मौतें वाराणसी में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या मेरठ में सर्वाधिक 1039 रही, जबकि लखनऊ में 904 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 657, वाराणसी में 483, गौतमबुद्ध नगर में 436 और सहारनपुर में 534 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

गाजीपुर में भी 15 मौतें

इसके अलावा गाजीपुर में 69 नए संक्रमित मिले और 15 मौतें हुई हैं। आगरा में 73 नए मरीज मिले और 12 संक्रमितों की मौत हो गई। मेरठ में 442 नए संक्रमित मिले और 11 मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 208 नए केस मिले और पांच की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 239 नए मामले मिले और चार मरीजों की मौत हुई। वहीं, गाजियाबाद में 364 नए संक्रमित पाए गए और दो मरीजों की मौत हुई।

Related posts

पीवी सिंधु ने जीता पहला सिंगापुर ओपन खिताब, फाइनल में चीन की Wang Zhi Yi को हराया

Rahul

जानें मां कालरात्रि की पूजा विधि, करें इन मंत्रों का जाप

Kalpana Chauhan

मेरठ: गांधी ज्वेलर्स के मालिक की गोली मारकर हत्या, थाना ब्रह्मपुरी की घटना

Aditya Mishra