featured देश

16 जून को आयेगा अबू सलेम समेत 7 आरोपियों पर फैसला

Abu Salem.1 16 जून को आयेगा अबू सलेम समेत 7 आरोपियों पर फैसला

मुम्बई। 1993 में मुम्बई ब्लास्ट के आरोपी बु सलेम सहित 7 दोषियों पर अब टाडा की विशेष कोर्ट 16 जून को अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में अबु सलेम समेत मुस्ताफा दौसा, फिरोज खान, ताहिर मर्चेट, रियाज सिद्दिकी, करीमुल्लाह शेख और अब्दुल कयूम को लेकर ये फैसला आयेगा। कोर्ट ने इनके मामले मे सुनवाई पिछली तारीख को ही पूरी कर ली थी। अब इन पर फैसला सुरक्षित कर लिया है।

1993 mumbai 16 जून को आयेगा अबू सलेम समेत 7 आरोपियों पर फैसला

हांलाकि पिछली तारीख को ही सलेम समेत अन्य आरोपियों पर फैसला सुनाने के लिए कोर्ट ने 29 तारीख तय की थी। लेकिन अचानक कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित करते हुए । अगली तारीख देकर 16 जून को अपना फैसला सुनाने को कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलेम पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को दो एके-47 राइफलें और हथगोले देने का आरोप है। हांलाकि इस मामले में संजय दत्त अपनी सजा काट चुके हैं।

सलेम अपने ऊपर लगे आरोपों से मुकर चुके हैं। उन्होंने 313 सीआरपीसी के तहत अपना बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिया है। इस मामले में बू सलेम, रियाज सिद्दिकी, करीमुल्ला खान, फिरोज अब्दुल राशिद, ताहिर मर्चेंट और मुस्तफा दौसा के खिलाफ सुनवाई चल रही थी। इसके पहले एक मामले में कोर्ट ने याकूब मेनन समेत 100 लोगों को आरोपी करार दिया था।

Related posts

भारत की बड़ी कामयाबी, एनएसजी पर मिला मेक्सिको का समर्थन

bharatkhabar

पाक समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना रखेंगे जारी: अमेरिकी खुफिया एजेंसी

Rani Naqvi

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल

pratiyush chaubey