featured Breaking News देश

राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ मैली सोच किस साबुन से साफ़ करेंगे

p1 8 राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ मैली सोच किस साबुन से साफ़ करेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों को नहाकर आने के फरमान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैली सोच साफ़ करने का सुझाव दिया है।

p1 8 राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ मैली सोच किस साबुन से साफ़ करेंगे

राहुल गांधी ने सोमवार को दलितों को नहाकर आने के योगी आदित्यनाथ के निर्देश को री-ट्वीट कर कहा, ‘और अपनी इस मैली सोच को भाजपा किस साबुन से साफ़ करेगी, ये भी बता दे?’

इससे पहले इस मामले को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की मांग की थी।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले दलितों को नहा-धोकर आने के लिए साबुन तथा शैम्पू वितरित किए जाने को उनका अपमान करार देते हुए कहा इनसे माफी मांगने की अपील की है।
सिंघवी ने इसे छुआछूत का समर्थन और दुर्भाग्यपूर्ण तथा चौंकाने वाली घटना करार दिया और कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री न सिर्फ माफी मांगें बल्कि उनके तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुसूचित जाति तथा जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि योगी ने दो-तीन दिन पहले राज्य के कुशीनगर जिले में दलितों के एक पिछड़े गांव का दौरा किया। इससे पहले अधिकारियों ने गांव के दलितों में साबुन, शैम्पू, सेंट और पाउडर यह कहते हुए वितरित कराए कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहा-धोकर आएं।
सिंघवी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जिस छुआछूत को समाप्त करने के लिए जंग लड़ी थी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आकर उसी बुराई का समर्थन कर रही है। उन्होंने इस घटना को समूचे दलित समुदाय का अपमान बताया और कहा कि योगी सिर्फ कुशीनगर के दलितों से नहीं बल्कि पूरे देश के दलितों से इसके लिए माफी मांगे।

Related posts

उड़ान के दौरान यात्री की मौत, कराची में करनी पड़ी दिल्‍ली आ रही गो एयर विमान की लैंडिंग

Hemant Jaiman

करोना कहर के बीच मेरठ से मिले विचित्र चमदागड़ो के पीछे कौन है?, क्या बैट से होगा मैन का इलाज..

Mamta Gautam

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी तय

Neetu Rajbhar