featured Breaking News देश

भारत की बड़ी कामयाबी, एनएसजी पर मिला मेक्सिको का समर्थन

Modi भारत की बड़ी कामयाबी, एनएसजी पर मिला मेक्सिको का समर्थन

नई दिल्ली। अमेरिका और स्विटजरलैंड के बाद मैक्सिको ने भी परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है। मेरिका के बाद मेक्सिको के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मेक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है।

Modi Maxico

पीएम मोदी ने कहा कि मैक्सिको भारत का अहम साझेदार है, अब अंतरिक्ष और तकनीक के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे। नीतो ने भी ट्वीट कर मोदी का स्वागत करते हुए कहा, ‘मोदी, हमारे देश के लिए आप का स्वागत करना एक सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि मैक्सको में आपका प्रवास सुखद और सफल होगा।’

पांच देशों के विदेश यात्रा के आखिरी पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक्सिको पहुंचे हैं।

Related posts

कोरोना वायरस की वजह से बढ़ाई गई आईपीएल की तारीखें, 29 मार्च से नहीं 15 अप्रैल से होगा आयोजन

Shubham Gupta

फोरेंसिक जांच में हुई पुष्टि, बीजेपी नेता ले जा रहे थे बीफ

Pradeep sharma

महिला जज को कैब ड्राइवर ने की अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने गाजीपुर में पकड़ा

Rani Naqvi