Breaking News दुनिया

ट्रंप के फैसले को कोर्ट ने दिया झटका!

trump ट्रंप के फैसले को कोर्ट ने दिया झटका!

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश में मुस्लिमों के अमेरिका में एंट्री पर रोक लगाए जाने के आदेश को कोर्ट ने पलटते हुए इसे रद्द करने का फैसला सुनाया है। ट्रंप को सिएटल की अदालत से झटका लगा है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बोस्टन के एक कोर्ट ने भी ट्रंप के फैसले को गलत बताया था। लेकिन वॉशिंगटन की अदालत का फैसला अब पूरे अमेरिका में लागू हो गया है। व्हाइट हाउस इस प्रतिबंध को फिर से लागू करने पर काम कर रहा है।

Trump 01 ट्रंप के फैसले को कोर्ट ने दिया झटका!

दूसरी ओर ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त किये गये अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स रॉबर्ट की खिल्ली उड़ाते हुये उन्हें ‘‘तथाकथित जज’’ बताया और कहा कि उनका ‘‘बेतुका’’ फैसला पलट जाएगा।

ट्रंप ने किया ट्विट

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘चूंकि एक जज ने प्रतिबंध हटा दिया है, कई सारे बुरे और खतरनाक लोग हमारे देश में घुस सकते हैंय़ एक भयानक फैसला।’ व्हाइट हाउस ने बताया कि न्याय विभाग इस फैसले को चुनौती देगा।

क्या है फैसला

गौरतलब है कि ट्रंप सरकार ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में आने पर कम से कम 90 दिनों तक का बैन लगा दिया था, जिसके बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

Related posts

इलेक्शन सिस्टम में ये 5 बड़े बदलाव करना चाहती है बीजेपी

rituraj

जिलेटिन ले जा रहे ट्रक में हुआ जोरदार धमाका, कई जिलों तक महसूस हुए झटके

Aman Sharma

DG रैंक के अधिकारी ने पत्नी को बेरहमी से पिटा, वीडियो हुआ वायरल

Samar Khan