featured यूपी

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बताया अंबेडकर नीति के साथ धोखा

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बताया अंबेडकर नीति के साथ धोखा

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर रही हैं। बीते दिनों बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन अयोध्या में आयोजित किया गया, जिसमें सतीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बसपा ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इसके बाद अन्य जिलों में भी ऐसे ही आयोजन किए जा रहे हैं।

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री का पलटवार

हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाए गए मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि उन्हें दलितों का वोट नहीं चाहिए।

इतना ही नहीं, ब्राह्मण सम्मेलन को उन्होंने अंबेडकर की नीति के साथ धोखा भी बताया। दरअसल अभी तक बसपा की राजनीतिक कहानी दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ जुड़ी रहती थी, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी के लिए उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी है।

ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने का प्लान

अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण मतदाताओं पर अपना दांव खेल रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कई ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर भी बातचीत की गई। दूसरी तरफ बसपा पहले से ही ब्राह्मण सम्मेलन जैसे आयोजन कर रही है, इसी पर अब बीजेपी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया।

Related posts

उत्तराखंड बना गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य

mahesh yadav

…तो इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे संजय सिंह

Shailendra Singh

सलमान खान की ‘राधे’ फिल्म सिनेमाघरों में होगी रीलीज, जानें कब मचाएगी धमाल

Aman Sharma