featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.58 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन मामले 8,209

कोरोना Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.58 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन मामले 8,209

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2,58,089 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 13,113 कम है। जबकि इस दौरान देशभर में 1,51,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,52,37,461 हो गई है। वही इस दौरान 385लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16,56,341 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 157.20 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 13,13,444 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 70.37 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 14.78% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 8,209

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 8,209 हो गई है। वही 2162 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 

Related posts

SC ने खारिज की वसीम रिजवी की ये याचिका, लगाया 50 हजार का जुर्माना

Shailendra Singh

एश्वर्या राय के जीवन से जुड़े अनसुनें किस्से..

Rozy Ali

वैष्णो देवी मंदिर हादसे का जिम्मेदार कौन ? लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Rahul