World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 32.57 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.3 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.62 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 17 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।
टॉप पर बरकरार है अमेरिका
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 65,698,495 मामले सामने आ चुके हैं वही 850,605 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत
वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 37,122,164 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 486,066 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील
वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 23,015,128 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 621,327 तक पहुंच गया है।
इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत
वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 621,327, भारत में 486,066 मैक्सिको में 301,334, पेरू में 203,376, रूस में 314,838, इंडोनेशिया में 144,167, यूके में 152,483, इटली में 141,104, कोलंबिया में 130,996, ईरान में 132,044, फ्रांस में 127,957 और अर्जेंटीना में 118,040 सबसे अधिक प्रभावित है।