featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए केस, 145 मरीजों की हुई मौत

indore airport corona test 425x240 1 Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए केस, 145 मरीजों की हुई मौत

Coronavirus India Update || देश में लगातार कोरोना की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। हालांकि अभी भी देश में कोरोना का खतरा बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए है। 

कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव रेट 0.11 % हो गया है। 

50 हजार से कम सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 46,962 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 7,416 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,24,13,566 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 179.33 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 179.33 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 9,01,647 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 76.83 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में आई कमी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में 145 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 

Related posts

 सोनम कपूर का बोल्ड अवतार देखें आप भी कहेंगे, WOW

mohini kushwaha

रक्षा मंत्री निर्मला ने वाशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात की

mahesh yadav

पीएम मोदी के फैसले का सीएम योगी ने किया सम्मान, कहा लॉकडाउन-5 को लिए सही फैसला लिया

Rani Naqvi