featured दुनिया देश पर्यटन

रक्षा मंत्री निर्मला ने वाशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात की

रक्षा मंत्री निर्मला ने वाशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात की

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्‍स एन. मैटिस के निमंत्रण पर 2 दिसम्‍बर, 2018 से अमेरिका की पांच दिन की यात्रा पर हैं।सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात की और वहां उनके सम्‍मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस मुलाकात से पहले भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पेंटागन पहुंचने पर मैटिस ने उनकी अगवानी की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती साझेदारी पर बातचीत हुई।

 

रक्षा मंत्री निर्मला ने वाशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात की
रक्षा मंत्री निर्मला ने वाशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात की

इसे भी पढ़ेःरक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के फंसे कर्ज के लिए यूपीए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इसमें आपसी हित के कई द्विपक्षीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों मंत्रियों ने भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी के प्रमुख घटक के तौर पर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए जारी पहलों की समीक्षा की।

दोनों पक्षों ने सितम्‍बर, 2018 में सम्‍पन्‍न 2+2 वार्ता के विचार-विमर्श और नतीजों के आधार पर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई। सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले 3 दिसम्‍बर, 2018 को रक्षा मंत्री सीतारमण अमेरिकी विदेश विभाग गई, जहां उन्‍होंने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच.डब्‍ल्‍यू बुश के शोक संदेश पर हस्‍ताक्षर किया। उन्‍होंने अर्लिंगटन में राष्‍ट्रीय कब्रिस्‍तान स्‍मारक में ‘टॉम्‍ब ऑफ द अन्‍नोन सोल्‍जर’ पर भी माल्‍यार्पण किया।

इसे भी पढ़ेःनिर्मला सीतारमण का बयान कहा, एचएएल को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

वाशिंगटन डीसी में बैठक के बाद सीतारमण आज रेनो जाएंगी। जहां वे अमेरिका में भारतीय समुदाय के कुछ चुनिंदा नेताओं से बातचीत करेंगी। इसके बाद सीतारमण सैन फ्रांसिस्‍को जाएंगी, जहां स्‍टैनफोर्ड में एक गोलमेज बैठक को संबोधित करेंगी। वे अमेरिकी रक्षा विभाग के रक्षा नवाचार इकाई (डीआईयू) जाएंगी और इससे जुड़े स्‍टार्टअप्‍स और उद्यम पूंजीवादियों से बातचीत करेंगी।

रक्षा मंत्री सीतारमण 5 से 7 दिसंबर 2018 तक हॉनोलूलू की यात्रा करेंगी, जो अमेरिकी प्रशांत कमान (पाकोम) का मुख्‍यालय है,इसको हाल ही में इंडो-पैकाम नाम दिया गया है। हॉनोलूलू की यात्रा के दौरान सीतारमण इं‍डो-पाकोम के कमांडर एडमिरल फिलिप एस.डेविडसन से बातचीत करेंगी। वे पर्ल हार्बर हिकम के ज्‍वाइंट बेस में अमेरिकी गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रॉयर का निरीक्षण करेंगी।जहां पर उनको इंडो-पाकोम की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

महेश कुमार यादव 

Related posts

बीजेपी कार्यालय के सामने पाटीदारों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Rani Naqvi

कश्मीर की अशांति अलगाववादियों व देश के बीच की लड़ाई: केंद्र

bharatkhabar

हिमाचल में उपचुनावों में हुए हार पर 22 नवंबर से पहले होगा मंथन- प्रेम कुमार धूमल

Rani Naqvi