featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 30,757 नए केस, 541 मौतें, संक्रमण दर 2.61%

coronavirus 8 scaled e1604638810593 Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 30,757 नए केस, 541 मौतें, संक्रमण दर 2.61%

Coronavirus India Update || देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार धीरी होती नजर आ रही है। हालांकि अभी भी देश में कोरोना का खतरा बरकरार है। वहीं कुछ राज्यों में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीरे हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,757 नए मामले दर्ज किए गए है। 

कोरोना संक्रमण दर में फिर गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव रेट 2.61% हो गया है। 

3 लाख के करीब सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,918 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 67,538 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,19,10,984 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.74 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.74 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 12,29,536 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 75.30 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में आई कमी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में  541 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 

 

Related posts

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आगाज, प्रहृलाद पटले ने कहा- हर गरीब योजना को पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी

Saurabh

EVM हैक करने का आज आखिरी दिन

Srishti vishwakarma

लखनऊ में संघ की समन्वय बैठक शुरू, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले व अरुण कुमार होंगे शामिल

Shailendra Singh