featured हेल्थ

Corona Case In India: बीते 24 घंटों में मिले 7,974 नए केस, 343 लोगों की मौत

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 974 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 343 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 73 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 76 हजार 135 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 87 हजार 245 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 76 हजार 478 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 7 हजार 948 केस रिकवर हुए है, जिसके बाद अब तक देश में 3,41,54,879 लोग कोविड को मात दे चुके हैं।

अब तक 135 करोड़ से ज्यादा दी जा चुकी कोरोना डोज
कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 134 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 68 लाख से अधिक कोरोना डोज दी गईं है, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 135 करोड़ 25 लाख 36 हजार 986 डोज दी जा चुकी हैं।

11 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन
वहींं, देश में कोरोना वायरस का नया खतरनाक वेरियंट अब 11 राज्यों में फैल चुका है। वहीं, देश में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 73 हो गई।

ये भी पढ़ें :-

Omicron: देश के 11 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 73

Related posts

सीएम भूपेश बघेल के संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होने पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें फूल देकर शुभकामनाएं दी

Rani Naqvi

मुंबई अग्निकांड: वन एबव पब के तीसरे मालिक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking News

अटल जी के साथ घटी थी यह पांच घटनाएं, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होगें

mahesh yadav