दुनिया हेल्थ

ब्रिटेन में कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 78 हजार से अधिक मरीज

Corona Case

आज ब्रिटेन में कोविड-19 के जो मामले सामने आए हैं, वे डराने वाले हैं। दरअसल, ब्रिटेन में बुधवार को अब तक के कोविड-19 के सबसे ज्यादा 78,610 नए मामले सामने आए। वहीं, ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि ब्रिटेन की कुल आबादी लगभग 6.7 करोड़ है।

ये भी पढ़ें:-

Corona Case In India: बीते 24 घंटों में मिले 7,974 नए केस, 343 लोगों की मौत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई है। हालांकि उन्हें मंगलवार को उस समय जोरदार झटका लगा जब उनके 100 से अधिक सांसदों ने महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के उपाय के खिलाफ मतदान किया।

ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के मामले में करीब 20,000 का इजाफा हुआ है। बीते दिन यानी मंगलवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 59,610 मामले की पुष्टि हुई थी। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, ब्रिटेन में कुछ ही हफ्तों में ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है।

ब्रिटेन में 656,711 लोगों को लगी बूस्टर डोज
इसके अलावा ब्रिटेन में बुधवार को 656,711 लोगों बूस्टर डोज यानी वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई। एक दिन पहले ये आंकड़ा 140,000 से ज्यादा था। ब्रिटेन में पिछले 28 दिनों में कोविड पॉजिटिव पाए गए 165 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक बैंक के बाहर हुई गोलीबारी, 3 की मौत

rituraj

उत्तर कोरिया में महसूस किए गए दूसरे सबसे शक्तिशाली भूकंप के झटके, जाने कितनी थी तीव्रता

Rani Naqvi

सीरिया में लड़ने के लिए केरल से गए 6 लड़ाके, संदिग्ध IS एजेंट ने किया खुलासा

Pradeep sharma