featured दुनिया देश

सीरिया में लड़ने के लिए केरल से गए 6 लड़ाके, संदिग्ध IS एजेंट ने किया खुलासा

kerala arrested, delhi police, 6 people keralite, fighting, war, syria

दिल्ली एयरपोर्ट से बीती 1 जुलाई को गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएस एजेंट वेलुवा कांडी के साथ पूछताछ में कई सारे खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता लगा है कि फरवरी के महिने में केरल से 6 लड़ाके आएस में शामिल हुए हैं। आईएस में शामिल होने के लिए वह सीरिया गए थे। शाहजहां वेलुवा कांडी ने पुलिस को बताया है कि सभी 6 आरोपी केरल के कन्नूर और इसके आसपाल के इलाकों के रहने वाले हैं।

kerala arrested, delhi police, 6 people keralite, fighting, war, syria
IS agent

फर्जी पासपोर्ट पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि उसे यह फर्जी पासपोर्ट कहा से मुहैया कराया गया। फर्जी पोसपोर्ट मामले में पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट मामले में मुस्तफा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले मुस्तफा ने डेढ़ लाख रुपए लेकर शाहजहां को पासपोर्ट मुहैया कराया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

शाहजहां को फर्जी पासपोर्ट के चलते टर्की एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद में उसे भारत पोर्ट किया गया था। जैसे ही उसे दिल्ली लाया गया तुरंत ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले भी उसका नाम कई चीजों में आ चुका है। जानकारी के मुताबिक साल 2016 में टर्की से सीरिया जा रहा था लेकिन वह पकड़ा गया था। पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि वह सभी सीरिया में बगदादी का राज कायम करने के लिए सेना से जंग लड़ रहे थे। उसने बताया है कि वह सभी लोग पहले तो दुबई से ईरान गए जिसके बाद टर्की में वह सभी लोग गए और पैदल ही वहां से सीरिया बॉर्डर पार किया। उसने बताया है कि वह केरल के कन्नूर का रहने वाला है।

Related posts

इन फ़िल्मों में देखने को मिलते हैं, महात्मा गाँधी के विचार

Kalpana Chauhan

उल्का पिंड किस तरह लोगों को बना रहा अमीर?

Mamta Gautam

उत्तर प्रदेशःचाचा ने नाबालिक भतीजी को बनाया हवस का शिकार

mahesh yadav