देश

अयूब पंडित हत्या मामले में 20 लोग गिरफ्तार

police, arrest, people, killing, ayub pandit, jk police

सोमवार को आईजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी अयूब पंडित की हत्या मामले में कई सारे खुलासे किए। मुनीर खान ने बताया है कि डिप्टी एसपी की हत्या पर दुख व्यक्त किया। दुख व्यक्त करने के बाद उन्होंने कहा है कि घाटी में इस तरह की यह पहली और काफी गंभीर वारदात थी। उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच भी जारी है। आईजी मुनीर खान ने बताया है कि इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की मौत हो चुकी है।

police, arrest, people, killing, ayub pandit, jk police
ayub pandit

बता दें कि अयूब पंडित को 22 जून को नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के बाहर पीट पीटकर मार दिया था। आईजी ने बताया कि इस मामले में आगे भी जांच चल रही है। उन्होंने बताया है कि एक आरोपी मारा जा चुका है। वह आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उनका कहना है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद गिरफ्तार खत्म होने के बाद जितने भी आरोपी निकलेंगे उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि लोहे की रॉड से मारा गया है, उसका सामान जब्त किया गया है।

खान ने बताया है कि जांच के दौरान पता लगा है कि शुरुआती चरण में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई और फिर और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गाय है। वही आईजी खान ने इलाके में मौजूद पुलिस अधिकारियों की तरफ से ड्यूटी में तैनात सिपाहियों की किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के इनकार किया है। उनके अनुसार मृतक अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी से संपर्क में नहीं था।

Related posts

25 जून साल 1975, भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन

Pradeep sharma

प्रधानमंत्री का एक और यूपी दौरा, यूपी को मिलने वाली है 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात

Kalpana Chauhan

पड़ोसी देश है आतंकवाद की जन्मभूमि, बना चिंता का सबबः पीएम मोदी

Rahul srivastava