featured देश

नहीं रुक रही कोरोना की बेकाबू रफतार, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस

UP: 24 घंटे में मिले 18021 नए संक्रमित, मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन व दिन गंभीर होती जा रही है। कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,17,353 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1,185 लोग कल इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि 1,18,302 मरीज कल ठीक भी हुए हैं। जिसके साथ देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।  वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गए हैं।

24 घंटे में आए केस- 2,17,353

24 घंटे में कुल मौतें- 1,185

24 घंटे में ठीक हुए-  1,18,302

संक्रमितों का कुल आंकड़ा-  1,42,91,917

कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 15,69,743

मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,74,308

ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,25,47,866

देश में कुल वैक्सीनेशन- 11,72,23,509

महाराष्ट्र में बेकाबू हालात

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा गंभीर है, जहां पिछले 24 घंटे में 61,695 नए मामले सामने आए और 349 लोगों की मौत हो गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 36,39,855 हो गई है। जबकि अबतक 30 लाख से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी 5 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। और 59,153 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति गंभीर

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16,999 नए केस सामने आए हैं, जबकि 112 लोगों की मौत हुई है। बता दें आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 16 प्रतिशत हो गया है जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 7,84,137 जबकि मृतकों की संख्या 11,652 पहुंच गई है।

Related posts

‘मेरी जीभ में कैंसर है बहुत ही कष्ट में हूं, मैं आत्महत्या कर रहा हूं’

Trinath Mishra

जीत की लय बरकार रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद में होगा मुकाबला

lucknow bureua

राजीव गांधी पर मोदी के मिस्टर क्लीन वाले बयान से भड़कीं प्रियंका बोलीं- सनक में नेक इंसान की शहादत का अपमान

bharatkhabar