featured देश भारत खबर विशेष

कोरोना: दिल्ली देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर, मुंबई को भी छोड़ा पीछे, आज से वीकेंड कर्फ्यू

UP: 24 घंटे में मिले 18021 नए संक्रमित, मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी की मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली चीन का नया वुहान बनती जा रही है। क्योंकि दिल्ली देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर बन गया है। कोरोना की चौथी लहर झेल रही दिल्ली में हर दिन नए केसों में इजाफा देखा जा रहा है। अब तो हाल यह है कि दिल्ली में एक ही दिन में मुंबई की तुलना ज्यादा केस सामने आने लगे हैं। बुधवार को राज्य में 17 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इससे पहले मुंबई में अब तक एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस 4 अप्रैल को दर्ज किए गए थे।

हालांकि मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 8,217 नए मामले आए और 49 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,53,159 हो गए और मृतकों की संख्या 12,189 हो गई। यहां महामारी शुरू होने के बाद की सबसे ज्यादा मामले चार अप्रैल को आए थे।

दिल्ली में कल 112 मौतें

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 699 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि कोरोना से जंग लड़ते हुए 112 लोग जिंदगी की जंग हार गए। जबकि इससे पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,67,438 हो गई है। जबकि 7,05,162 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 54,309 हो गई है।

20 फीसदी के पार पहुंचा संक्रमण दर

दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण दर 20.22 फीसदी पर पहुंच गई, जो शहर में अब तक का उच्चतम है। बुधवार को संक्रमण दर 15.92 फीसदी थी। संक्रमण के कुल 7,84,137 मामले हो चुके हैं।

आज से वीकेंड कर्फ्यू

कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए आज शाम से वीकेंड कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लग जाएगी। नई पाबंदी के तहत मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल ने इस बात की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि रेस्टोरेंट के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे।

Related posts

ओआरओपी पर झूठ बोलना बंद करें प्रधानमंत्री मोदी : राहुल (वीडियो)

bharatkhabar

पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगने से कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़वा मिलेगा: डीएम

Rani Naqvi

बारामूला में आतंकी हमला, 3 सुरक्षाकर्मी शहीद

bharatkhabar