featured उत्तराखंड

कोरोना पॉजिटिव मरीज निवासी अमरावती महाराष्ट्र को मेडिकल में भर्ती,शादी में की थी शिरकत

उत्तराखंड 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज निवासी अमरावती महाराष्ट्र को मेडिकल में भर्ती,शादी में की थी शिरकत

देहरादून। नौचंदी क्षेत्र से जिस कोरोना पॉजिटिव मरीज इकराम उल हसन पुत्र अब्दुल हसन निवासी खुर्जा हाल निवासी अमरावती महाराष्ट्र को मेडिकल में भर्ती कराया गया है वह 20 तारीख को अपने ससुर अब्दुल आहात के सेक्टर 13 मकान संख्या 604 में रुका हुआ था और 20 तारीख को उसने अपने रिश्तेदार मशहूर की बेटी की शादी सेक्टर 9 में स्थित मोती महल गेस्ट हाउस में अटेंड की थी 21 तारीख को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे राहत अथर्व मजहर एवं पीड़ित की पत्नी खुशनुमा डॉक्टर गोयल को दिखाने ले गए थे जिन्होंने सभी को मेडिकल भेज दिया।

बता दें कि इस वक्त मेडिकल में पीड़ित की पत्नी खुशनुमा एवं साले राहत अतहर एवं मजहर भर्ती है परिवार में कुल 17 लोगों में से 14 अभी घर पर ही मौजूद हैं इस सूचना के बाद शास्त्री नगर में हड़कंप का माहौल बना हुआ है क्योंकि मैरिज होम में कई लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे और पीड़ित ने सेक्टर 13 की फैसल मस्जिद में नमाज भी अता की थी उस दौरान भी वह कई लोगों के संपर्क में आया था क्षेत्र में जिस तरह से सुबह से ही सब्जी एवं फल के ठेले खड़े हो रहे हैं और कई दुकाने खुल रही हैं उससे यह बीमारी और न फैल जाए इस बात को लेकर सुबह से ही चर्चाएं जोरों पर हैं।

Related posts

जाट आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Pradeep sharma

सूरत में प्रवासी मजदूरों ने बरसाए पुलिस पर पत्थर, घर जाना चाहते मजबूर

Rani Naqvi

फ्रांस के बार में भीषण आग, 13 लोगों की मौत

bharatkhabar