featured राज्य

हरियाणा: 26 जनवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाएंगे शिक्षक, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

स्कूल

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ावा देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर राज्यों सरकारों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े

 

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 44 विधायकों के कटे टिकट

26 जनवरी तक स्कूल बंद

 

thumbnail schools closed sixteen nine हरियाणा: 26 जनवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाएंगे शिक्षक, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। सरकार का यह फैसला सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

यूपी में कोरोना के 593 सक्रिय केस, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी केस 
हरियाणा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, यूनिवर्सिटी व कोचिंग इंस्टीट्यूट को 12 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया था। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके 3 से 12 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया। अब स्कूलों को 26 तक बंद करने का निर्णय लिया है।

ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी

उत्तराखंड 

 

स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। शिक्षक घर पर ही रहकर ही विद्यार्थियों का ऑनलाइन तरीके से कोर्स पूरा कराएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई इसीलिए जारी रखने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। फरवरी-मार्च में विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा भी होनी है।

26 जनवरी के बाद लिया जाएगा फैसला

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 26 के बाद कोरोना के हालात को देखते हुए अगला फैसला लिया जाएगा। ऐसे में तब तक सभी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

राज्य में कई जिले बने हॉट-स्पॉट

राज्य में कोविड-19 के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तीसरी लहर में रविवार को कोरोना के 5166 नये पॉजिटिव मरीज मिले। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 298 हो गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, करनाल, अंबाला, रोहतक, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत सहित कई जिले कोरोना के हॉट-स्पॉट बने हुए हैं। सरकार द्वारा 11 से अधिक जिलों को रेड जोन में शामिल किया जा चुका है।

Related posts

अब सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रचार करने की अनुमति, चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन जारी

Saurabh

Share Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Rahul

राजधानी में दोस्त के सामने दो नाबालिक लडकियों के साथ गैंगरेप

Rahul srivastava