featured यूपी

यूपी की जेल में भी कोरोना की दस्तक, 1600 से अधिक लोग संक्रमित

यूपी की जेल में भी कोरोना की दस्तक, 1600 से अधिक लोग संक्रमित

लखनऊ: आप कहीं भी हो कोरोना आपका पीछा नहीं छोड़ेगा। जो लोग घर के बाहर हैं, उनमें भी संक्रमण का खतरा है और जो जेल के अंदर हैं, उनमें भी खतरा बराबर बरकरार है। ऐसा ही यूपी की जेल में देखने को मिल रहा है, जहां संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।

1600 कैदी संक्रमित

उत्तर प्रदेश की जेलों में भी कोरोना लगातार कहर बनकर टूट रहा है। कुल 1641 बंदी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसके साथ ही 6 लोगों की मौत हो चुकी है। तीन बंदी, दो जेल सुरक्षाकर्मी और एक अधिकारी की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

पिछले दिनों बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उनके साथ अन्य लोग भी संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 33,574 नए मामले सामने आए, 249 लोगों की इस दौरान मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में 4566 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि 6035 लोग स्वस्थ होकर पूरी तरह से अपने घर जा चुके हैं।

एक करोड़ 17 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो रहा है। अभी तक कुल 1,17,83,880 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 97,83,416 लोगों ने पहली डोज लगवाई है और 20 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

Related posts

अल्मोड़ा: सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश, डीएम वंदना सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Neetu Rajbhar

मनोहर लाल खट्टर को भी कुर्सी से हटाने का विचार नहीं, पार्टी आलाकमान ने दी क्लीन चिट

piyush shukla

वीएचपी के अध्यक्ष तोगड़िया पार्क में बेहोश मिले, वीएचपी के कार्यकर्ताओं में रोष

Breaking News