featured देश हेल्थ

Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 35 हजार से ज्यादा केस दर्ज, 871 लोगों की मौत

यूपी में कोरोना के 593 सक्रिय केस, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी केस 

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज फिर कम हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 13.39 फीसदी हो गया है। वहीं, कल की तुलना में आज 15 हजार 677 मामले कम आए हैं।

एक्टिव केस घटकर 20 लाख 4 हजार 333 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20 लाख 4 हजार 333 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 93 हजार 198 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 35 हजार 939 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक 164 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 165 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 56 लाख 72 हजार 766 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 165 करोड़ 4 लाख 87 हजार 260 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने भोपाल, कोलकाता व अहमदाबाद की कई ट्रेनें की रद्द, यात्रा होगी मुश्किल

Related posts

चुनाव आयोग के आदेश पर यूपी सरकार ने IAS एनपी पांडेय को किया सस्‍पेंड

Shailendra Singh

मसूरीः120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

mahesh yadav

तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

shipra saxena